17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK को दो साल से ज्यादा जीने नहीं देगा पेट का कैंसर, कहा- ये ख्वाहिशें रह गयीं अधूरी…!

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहनेवाले कमाल राशिद खान, यानी केआरके एक बार फिर खबरों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की है. अपने ट्विटर हैंडल केआरके बॉक्स आॅफिस पर नयी रिलीज हुई फिल्मों की समीक्षा और बॉक्स ऑफिस […]

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहनेवाले कमाल राशिद खान, यानी केआरके एक बार फिर खबरों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की है.

अपने ट्विटर हैंडल केआरके बॉक्स आॅफिस पर नयी रिलीज हुई फिल्मों की समीक्षा और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी देनेवाले केआरके ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें पेट का कैंसर हो गया है और वह तीसरे स्टेज पर है.

इस बात की जानकारी केआरके ने एक प्रेस रिलीज के जरिये दी है. इसमें उन्होंने लिखा है- मैं पेट के कैंसर की तीसरी स्टेज पर हूं इसलिए अब 1-2 साल और जिंदा रहूंगा.

https://twitter.com/KRKBoxOffice/status/981174337435815937?ref_src=twsrc%5Etfw

बॉलीवुड प्रोड्यूसर, एक्‍टर और बिग बॉस पार्टिसिपेंट रह चुके केआरके ने आगे बताया- अब मैं किसी ऐसे शख्स की कॉल नहीं अटेंड करूंगा, जो मुझे यह एहसास दिलायेगा कि मैं जल्द मरने वाला हूं. मैं किसी की दया पर नहीं मरना चाहता हूं. मैं उन लोगों की सराहना करूंगा, जो पहले की ही तरह मुझसे नफरत करते रहेंगे, गालियां देते रहेंगे या प्यार करते रहेंगे.

इसके साथ ही केआरके ने अपनी दो इच्छाओं के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा है- मैं अपनी दो ख्वाहिशों के अधूरे रह जाने से दुखी हूं. पहली यह कि मैं बतौर प्रोड्यूसर एक ए ग्रेड फिल्म बनाना चाहता था. दूसरी यह कि मैं एक फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहता था. ये दो इच्छाएं मेरे साथ मर जायेंगी. मैं अब अपना समय परिजनों के साथ बिताना चाहता हूं.

केआरके के इस अकाउंट पर लगभग 136K फॉलोअर्स हैं. वह कुछ फिल्‍मों जैसे ‘देशद्रोही’ और ‘एक विलेन’ का हिस्‍सा भी रहे हैं. फिल्म समीक्षा और एक्टिंग के अलावा, केआरके कपड़ों के व्यवसायी भी हैं.

गौरतलब है कि हाल ही मेंअभिनेता इरफान खान ने अपनी बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयरकरबताया था कि वह न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस खबर ने देश-विदेश के सिनेप्रेमियों के बीच हलचल मचा दी. हर तरफ से इरफान के फैन्स उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करने लगे थे. फिलहाल, इन दिनों उनका इलाज लंदन में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें