कोलकाता : टॉलीवुड अभिनेत्रा मौमिता साहा (23) का शव उसके फ्लैट से झूलती हुई हालत में बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार मौमिता महानगर के रिजेंट पार्क स्थित अशोकनगर के एक फ्लैट में रहती थी. वह मूलत: बैंडल की रहनेवाली थी.
मौमिता साहा टॉलीवुड के कई सिरियलों में काम कर चुकी थी. पुलिस ने उसका शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.