18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#1TaxBenefitsMax : रैपर बाबा सहगल का नया गाना- Country करेगी Grow, #GST भर दो Bro… VIDEO

बाबा सहगल याद हैं आपको? जी हां, वही रैपर-संगीतकार जिन्होंने 1990 के दशक में ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा…’ गाकर भारत में रैप की शुरुआत की थी. इस बार उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के सपोर्ट में एक रैप गीत लांच किया है. बताते चलें कि भारत की आजादी के बाद से सबसे […]

बाबा सहगल याद हैं आपको? जी हां, वही रैपर-संगीतकार जिन्होंने 1990 के दशक में ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा…’ गाकर भारत में रैप की शुरुआत की थी. इस बार उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के सपोर्ट में एक रैप गीत लांच किया है.

बताते चलें कि भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़े इस कर सुधार को शुक्रवार-शनिवार मध्‍यरात्रि को संसद भवन में एक विशेष समारोह के दौरान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया, जिसके बाद यह कर प्रणाली देशभर में लागू हो गयी.

बाबा सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लांच किया और ट्वीट किया- लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं. जीएसटी आज पेश हो गया.

इसके साथ उन्होंने यूट्यूब का एक लिंकभी शेयर किया है. जो यूजर को सीधे उनके यूट्यूब चैनल पर ले जाता है. यहां आपको बाबा सहगल अपने खास अंदाज में जीएसटी का स्वागत करते मिलते हैं.

#1TaxBenefitsMax : बॉलीवुड ने कुछ इस तरह Twitter पर किया GST का स्वागत

गाने की लाइनें भी कमाल की हैं, जिन्हें बाबा सहगल ही रच सकते हैं. ‘कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो’, ‘खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा’, ‘लागू हो गया GST, अब दिखाओ थोड़ी Honesty’.

आपको बता दें कि बाबा सहगल इन नये वीडियो में भी अपने उसी पुराने अंदाज के साथ दिखायी देते हैं, जिसके लिए वहजानेजाते हैं. उन्हें सुनकर आप एक बार फिर 90 के दशक में पहुंच जायेंगे.

बाबा सहगल ट्विटर पर वह काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में उन्होंने ‘मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी’ गाना भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, काफी वायरल हुआ था.

इसके अलावा, बाबा सहगल हालिया रिलीज फिल्म ‘बैंक चोर’ में भी नजर आये थे. फिल्म के लिए ‘बाय, बाबा और बैंक चोर’ गाने को उन्होंने कंपोज किया, गाया और इसकी म्यूजिक भी तैयार की.

यहां देखें वीडियो –

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel