प्यार से पंचम दा कहलाने वाले आरडी बर्मन यानी राहुल देव बर्मन के जन्म की आज 78वीं वर्षगांठ है. पंचम दा का नाम बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स में शामिल है.
27 जून, 1939 को जन्मे पंचम दा काे पिता सचिन देव बर्मन से संगीत की बारीकियां विरासत में मिलीं. उन्हें संगीत की दुनिया से गहरा लगाव था, क्योंकि जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते थ्ो उन्होंने उस उम्र में कंपोजिंग शुरू कर दी थी.
इस खास दिन पर आप भी देखें-सुनें पंचम दा के संगीतबद्ध किये 10 यादगार गाने और यह खुद समझने की कोशिश करें कि संगीत की दुनिया का कितना नायाब सितारा थे पंचम…..
चुरा लिया है तुमने जो दिल को । फिल्म : यादों की बारात । वर्ष : 1973
https://www.youtube.com/watch?v=xMI__UgwOJM
बाहों में चले आओ । फिल्म : अनामिका । वर्ष : 1973
https://www.youtube.com/watch?v=2zzaslekEPM
महबूबा ओ महबूबा । फिल्म :शोले । वर्ष : 1975
https://www.youtube.com/watch?v=6PCxTGZynpo
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी । फिल्म : मासूम । वर्ष : 1981
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं । फिल्म : आंधी । वर्ष : 1975
यादआ रही है । फिल्म :लवस्टोरी । वर्ष : 1986
https://www.youtube.com/watch?v=C9ZFqhkoWpE
तुमक्या जानो मोहब्बत क्या है । फिल्म :हमकिसी से कम नहीं । वर्ष : 1977
https://www.youtube.com/watch?v=xdeHGG7DzKw
हमें तुमसे प्यार कितना । फिल्म :कुदरत । वर्ष : 1980
https://www.youtube.com/watch?v=75JxottQK9E
क्या यही प्यार है । फिल्म :रॉकी । वर्ष : 1981
ओ मेरे सोना रे सोना । फिल्म :तीसरीमंजिल । वर्ष : 1966
https://www.youtube.com/watch?v=ydx_LBee4lQ