34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal Civic Poll: BJP का सूपड़ा साफ, TMC ने लहराया परचम, अपना गढ़ भी नहीं बचा पाए शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिका में हुए चुनाव में एक बार फिर टीएमसी का परचम लहरा रहा है. वहीं, बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो गया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को टीएमसी ने उनके गढ़ में मात दी है.

West Bengal Civic Poll Result 2022: पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिका में हुए चुनाव में एक बार फिर टीएमसी का परचम लहरा रहा है. वहीं, बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो गया है. निकाय चुनाव में वोटों की गिनती अभी जारी है. लेकिन नतीजों से जाहिर होता जा रहा है कि बीजेपी को एक बार फिर बंगाल में झटका लग रहा है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को टीएमसी ने उनके गढ़ में मात दी है.

कांथी नगर पालिका के 21 वार्ड में में से 18 वार्डों में टीएमसी ने जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को महज दो वार्डों में जीत मिली है. वहीं, एक वार्ड में एक निर्दलीय आगे चल रहा है. बीते 30 सालों में पहली बार कांथी नगर पालिका अधिकारी परिवार के बिना होगी.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीते 27 फरवरी को हुए 108 नगर निकायों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इस चुनाव के जरिए 2,171 पार्षदों का चुनाव चुनाव होना है. चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई थी. इसके बाद भी राज्य में 78 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. बता दें, वोटों की गिनती के लिए 20 जिलों में 100 से अधिक मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोटों की गिनती हो रही है.

गौरतलब है कि निकाय चुनाव में 103 वार्डों में मतदान नहीं कराया गया था, क्योंकि इनमें से प्रत्येक वार्ड में केवल एक ही उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था और उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया. इनमें से लगभग सभी वार्डों पर तृणमूल ने जीत दर्ज की है. यानी एक बार फिर टीएमसी ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया.

दो बूथों पर हुआ पुनर्मतदान: निकाय चुनाव में धांधली के आरोप पर राज्य चुनाव आयोग ने दो बूथों पर पुनर्मतदान कराया है. ये दो बूथ हैं श्रीरामपुर नगरपालिका के 25 नंबर वार्ड के महेश कॉलोनी युवा किशोर संघ स्थित सात नंबर बूथ और दक्षिण दमदम नगरपालिका के 33 नंबर वार्ड के लेक प्वाइंट स्कूल स्थित 4 नंबर बूथ. श्रीरामपुर के बूथ सात में 74.89 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं दक्षिण दमदम के 33 नंबर वार्ड के चार नंबर बूथ में 23.6 फीसदी वोट पड़े हैं.

Posted by: Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें