nagaland assembly election 2023 : नगालैंड विधानसभा चुनाव के प्रचार को शोर थम चुका है. जनसभाओं, रोडशो और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने का अभियान शनिवार शाम तक खत्म हो गया. राज्य में 27 फरवरी को सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा जबकि मतों की गिनती दो मार्च को होगी. यहां खास बात ये हैं कि जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध जीत (nagaland assembly election result) गये हैं.
183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
नगालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. यहां चर्चा कर दें कि सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनावी मैदान में है.
2018 में ऐसे बनी थी सरकार
गौर हो कि एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. उसे जनता दल यूनाईटेड और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था. वर्ष 2021 में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) भी एनडीपीपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुआ था और उसे ‘यूनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस’ नाम दिया गया था.
ये दिग्गज उतरे थे चुनावी मैदान में प्रचार के लिए
उल्लेखनीय है कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन इस चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए जद्दोजेहद कर रहा है. एनडीपीपी के नीफीयू रियो इस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रीजीजू , जॉन बार्ला, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा एवं अन्य नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. मुख्यमंत्री रियो की अगुवाई में एनडीपीपी प्रचारकों ने करीब करीब सारे निर्वाचनक्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया.
भाषा इनपुट के साथ