32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Meghalaya election result: रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, गठबंधन सरकार बनाने की जुगत में भाजपा

चुनाव आयोग के अनुसार नेशनल पीपुल्स पार्टी 24 स्थान पर आगे चल रही है, जिसमें से एक सीट पर उसने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा पांच सीटों पर आगे चल रही है.

मेघालय विधानसभा के लिए हुए मतदान की गिनती के शुरुआती रुझानों में इस बार त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभर रही है. मेघालय में कुल 60 सीट हैं, लेकिन एक सीट पर प्रत्याशी का निधन हो जाने की वजह से चुनाव स्थगित कर दिये गये थे. इस बार कुल 59 सीट पर मतदान हुए हैं.

नेशनल पीपुल्स पार्टी सबसे बड़ी पार्टी

आजतक के अनुसार एनपीपी 24 सीटों पर आगे है, उसे चार सीट का फायदा हो रहा है. भाजपा 6 सीटों पर आगे है. टीएमसी को पांच सीट पर बढ़त है जबकि कांग्रेस भी 5 सीट पर आगे है और अन्य को 19 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं चुनाव आयोग के अनुसार नेशनल पीपुल्स पार्टी 24 स्थान पर आगे चल रही है, जिसमें से एक सीट पर उसने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा पांच सीटों पर आगे चल रही है. वहीं टीएमसी मेघालय में पहली बार चुनाव लड़कर 5 सीटों पर आगे चल रही है.

एग्जिट पोल में भी त्रिशंकु विधानसभा के आसार

मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना 13 केंद्रों पर जारी है. मेघालय में सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. एग्जिट पोल में भी मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार रात असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की, जिससे चुनाव के बाद गठजोड़ की अटकलों को बल मिला है.

गठबंधन सरकार की जुगत

संगमा की एनपीपी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के तहत पिछली सरकार को एक साथ चलाया, लेकिन चुनाव से पहले इनके बीच विरोध हुआ और दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा.

Also Read: Tripura Election Result: त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत, टिपरा मोथा पार्टी का शानदार प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें