कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक विवादास्पद बयान दिया है जिसपर भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी पर की गयी टिप्पणी पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा जो सोनिया गांधी द्वारा दिये गये बयान से भी बदतर है.
कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह विवादास्पद बयान दिया है जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गयी है. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी. भाजपा और कांग्रेस दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
जनता इनकी जमानत जब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की... सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है....कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी जमानत जब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी.
लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे
इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिमाग में जहर है. यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित दिमाग है. इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं और वे देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है... लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.
खरगे ने सफाई दी
मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का मतलब उनकी विचारधारा से है. मैने किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं की है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के लिए नहीं था, मेरा मतलब था कि भाजपा की विचारधारा 'सांप की तरह' है. मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी पर टिप्पणी पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि खरगे जी ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया.