35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कर्नाटक में गरजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले विकास नहीं, विभाजन करते हैं कांग्रेस व जेडीएस

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के रण में उतरे यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का बुधवार को जोरदार स्वागत हुआ. वहां बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगे. सीएम योगी ने कर्नाटक वासियों को राम मंदिर आने का निमंत्रण दिया. बस्वेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को कर्नाटक के चुनावी रण में उतर गये. उन्होंने मांड्या और विजयपुरा में बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभा कर वोट देने की अपील की. सीएम योगी ने बस्वेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व हनुमान के जरिए यूपी व कर्नाटक के संबंधों को जोड़ा. अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस-जेडीएस को निशाने पर रखा और कहा कि दोनों पार्टियां विकास नहीं, विभाजन करती हैं.

कर्नाटक और यूपी का संबंध त्रेतायुग से

मांड्या से भाजपा प्रत्याशी अशोक जयराम के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक और यूपी का संबंध त्रेतायुग से है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के वनवास के सबसे अभिन्न सहयोगी बजरंग बली का जन्म कर्नाटक में हुआ था. यहां आदि चुनचुन गिरि मठ है. भैरेश्वर स्वामी वहां विराजमान हैं. भगवान मंजूनाथ और भैरेश्वर एक साथ यहां प्रकट होते हैं. जब मैं यहां आता हूं तो आत्मीयता का भाव पैदा होता है.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट की दाखिल, अपना पक्ष रखने की मांग, जानें पूरा मामला

डबल इंजन सरकार ने पीएफआई को बैन किया

सीएम ने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार में पीएफआई जैसे संगठन को बैन कर कमर तोड़ने का कार्य हुआ है. जबकि कांग्रेस तुष्टिकरण करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण देती है, जो संविधान के विपरीत और असंवैधानिक है. हम तुष्टिकरण नहीं, सशक्तिकरण पर विश्वास करते हैं. कांग्रेस का फेल इंजन भारत को त्रासदी की ओर लेकर जाता है, लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा व समृद्धि पर काम करती है.

धर्म के आधार पर एक बार हो चुका है भारत का विभाजन

धर्म के आधार पर 1947 में भारत का विभाजन हो चुका है. अन्य विभाजन के लिए हम तैयार नहीं हैं. कांग्रेस विकास के दावे करती है, लेकिन उनके कार्यकाल में पांच साल में प्रोजेक्ट बनता था. दूसरे पांच साल में शिलान्यास की तैयारी, तीसरे पांच साल में पैसे आवंटन, तब तक लागत बढ़ने से योजना दम तोड़ देती था, कभी काम पूरा नहीं होता था.

जेडीएस व कांग्रेस के पास नीयत नहीं

बसवना बगेवाड़ी से बीजेपी उम्मीदवार एसके बेलुब्बी के पक्ष में उन्होंने कि कहा जगद्ज्योति बिश्वेश्वर के कार्य प्रमाणित करते हैं कि भारत लोकतंत्र की जननी है. जगत ज्योति बिश्वेश्वर ने का संदेश था कि जो जाति-पाति से उठकर कार्य करता है, उसे ही कैलाश जाने का अवसर प्राप्त होता है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस विकास नहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. पीएम मोदी का विजन स्पष्ट है. मुझे संत के रूप में कर्नाटक व देश के अन्य संतों का आशीर्वाद मिलता रहा है. आज आपका आशीर्वाद राष्ट्रवाद व लोककल्याण का अलख जगाने वाली भाजपा सरकार के लिए मांगने आया हूं.

कर्नाटक ने आईटी सेक्टर में दुनिया में धाक जमायी

सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर कर्नाटक ने आईटी सेक्टर में दुनिया में धाक जमायी है. बेंगलुरु को सबसे बड़े हब के रूप में स्थापित किया है. यह साबित करता है कि हमारे पास सामर्थ्य व शक्ति है. हमारा मानना है कि कर्नाटक नए भारत के बौद्धिक व तकनीक शिक्षा का केंद्र है. युवाओं ने प्रतिभा के बल पर यहां यह आधुनिक भारत का नालंदा व तक्षशिला बनाया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर तक जल पहुंचा दिया गया है.

पिछली हुकूमत ने किसानों के लिये कुछ नहीं किया

इंडी विधानसभा सीट से प्रत्याशी कसगौड़ा बिरादर के पक्ष में सीएम योगी ने कहा कि पिछली हुकूमत ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कर्नाटक के किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता था. डबल इंजन सरकार ने किसान की कनेक्टिविटी व प्रोडक्टिविटी बढ़ाई है. पहली बार पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं से किसानों को सम्मान दिया है. कर्नाटक की येदयुरप्पा व बोम्मई सरकार ने विकास के कार्य किए हैं. समय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए योगी ने कर्नाटक का आभार जताया.

टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में कार्य कर रहे पीएम मोदीः योगी

सीएम योगी नेकहा कि टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं. कर्नाटक को तय करना है कि इसमें कितने प्लेयर आपके शामिल हों. जितनी अधिक सीट भाजपा को मिलेगी, टीम इंडिया में उतना सशक्त नेतृत्व मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि जनवरी 2024 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का कार्य पूरा हो चुका होगा. पीएम मोदी के करकमलों से भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. बजरंग बली के अनुयायियों को मैं प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने के शुभ अवसर पर स्वागत की तैयारी कर रहा हूं. अयोध्या में कर्नाटक सरकार के स्टेट गेस्ट हाउस के लिए हमने जमीन आवंटित कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें