Himachal Election Result : हिमाचल प्रदेश की जनता ने इस बार कांग्रेस को सत्ता की चाबी दी है. यहां हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को लोगों ने कायम रखा है. जहां 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 40 सीटें जीत कर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम किया. वहीं, भाजपा ने 25 सीटें, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. यहां चौंकाने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी (आप) अपना खाता तक नहीं खोल पायी और कई सीटों पर उसे नोटा से भी कम वोट मिले हैं. ‘आप’ ने 67 सीट पर चुनाव लड़ा था.
इस बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वीरभद्र सिंह का नाम चुनाव में प्रमुख रूप से लिया गया है. इसलिए उनके परिवार को आलाकमान भी नजर अंदाज नहीं कर सकता है. हम उनके नाम, चेहरे और काम के बल पर जीते हैं. इसका श्रेय भी उनके परिवार को दिया जाना चाहिए. विधायक दल की बैठक से पहले प्रतिभा सिंह का ये बयान सामने आया है.
बड़ी जिम्मेदारी सोनिया गांधी ने दी
आगे प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी सोनिया गांधी ने दी थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे राज्य प्रमुख के रूप में चुन रही हैं और मुझे सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में जाना होगा और राज्य को जिताना होगा. मैंने वह ईमानदारी से किया और परिणाम हमारे सामने है.
कई नामों पर चर्चा
मुख्यमंत्री चेहरे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई नामों पर चर्चा हो रही है. हमें इसे नवनिर्वाचित विधायकों के निर्णय पर छोड़ देना चाहिए. यह उनका विशेषाधिकार है. लोगों ने अपना फैसला लिया. अब यह विधायकों को तय करना है कि वे अपने नेता के रूप में किसे चाहते हैं.
कांग्रेस विधायकों की बैठक आज
यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायकों की बैठक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुलायी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजीव शुक्ला बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे. इसमें विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है.
हिमाचल में हर वादे को करेंगे पूरा
हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद... सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई... आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.