Gujarat Election Results : गुजरात में प्रचंड जीत के बाद भाजपा सरकार बनाने जा रही है. जहां एक ओर 156 विधायक जीतकर भाजपा के हौसले बुलंद हैं , वहीं दूसरी ओर नये विधायकों को लेकर कुछ चौंकाने वाली बात सामने आ रही है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच (Gujarat Election Watch) द्वारा जारी डाटा के अनुसार गुजरात में जो नये विधायक चुकर आये हैं उनमें से 86 विधायक यानी 47 प्रतिशत विधायक की शैक्षिक योग्यता पांचवीं से 12वीं के बीच है. वहीं 83 विधायक यानी 46 प्रतिशत विधायक की शैक्षिक योग्य स्नातक या इससे ज्यादा है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच (Gujarat Election Watch) ने जो डाटा शेयर किया है उसके अनुसार सात विधायक ने अपनी शैक्षिक योग्यता में साक्षर दर्ज किया है जबकि 6 विधायकों ने अपनी योग्यता डिप्लोमा बताया है. बात विधायकों की उम्र की करें तो 62 विधायक यानी 34 प्रतिशत विधायकों ने अपनी आयु 25 से 50 साल के बीच बताया है जबकि 120 यानी 66 प्रतिशत विधायकों ने अपनी उम्र 51 से 80 के बीच बताया है.
महिला विधायकों की संख्या में इजाफा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच (Gujarat Election Watch) के अनुसार 182 में से 15 महिला विधायक इस बार चुनकर विधानसभा पहुंचीं हैं. इसका मतलब महिला विधायकों की संख्या इस बार 8 प्रतिशत हो गयी है. 2017 में ये सात प्रतिशत थी. 2017 में 13 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचीं थीं.

सबसे युवा विधायक
-अहमदाबाद के नारोदा से भाजपा उम्मीदवार पायल कुलकर्नी ने जीत दर्ज की है जो पेशे से डॉक्टर हैं और मात्र 29 साल की हैं.
-अहमदाबाद के वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज की है जो मात्र 29 साल के हैं. आपको बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही पटेल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामना था. वे पार्टीदार आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे.
-जामनगर नॉर्थ से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की है जो 32 साल की हैं. आपको बता दें कि अपनी पत्नी को जीत दर्ज कराने के लिए रविंद्र जडेजा ने जमकर प्रचार किया था.
-कच्छ के गांधीधाम सीट (SC) से भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मालती किशोर माहेश्वरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है. मालती किशोर 34 साल की हैं.
-नर्मदा के डेडियापाड़ा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है. आप के उम्मीदवार चैतरभाई वसावा ने यहां से भाजपा उम्मीदवार को पराजित किया है. वसावा की उम्र महज 34 साल है.