जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट से चुनाव नहीं जीतेंगे, यह बात मैं अपने खून से लिखकर दे सकता हूं. उक्त बातें आज भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने हुबली में आयोजित एक सभा में कही. उन्होंने कहा कि जगदीश शेट्टार किसी भी कीमत पर इस सीट से चुनाव नहीं जीत पायेंगे.
धोखेबाज हैं जगदीश शेट्टार
भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा था कि जगदीश शेट्टार धोखेबाज हैं और उन्हें अपने कर्मों की सजा जरूर मिलेगी. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें जनता सबक सिखायेगी वे किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं जीत पायेंगे.
भाजपा ने महेश तेंगिनाकाई को टिकट दिया
हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से भाजपा ने महेश तेंगिनाकाई को टिकट दिया है जो पहली बार चुनाव मैदान में हैं. जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के कद्दावर भाजपा नेता थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर वे बागी हो गये और कांग्रेस का दामन थाम लिया.
कांग्रेस के साथ गये जगदीश शेट्टार
जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मैं यह सोच भी नहीं सकता था कि पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी. इतना ही नहीं मेरा साथ बहुत अपमानजनक व्यवहार किया गया. मुझे फोन करके सिर्फ यह बता दिया गया कि मुझे टिकट नहीं दिया जा रहा है. मुझसे बात भी नहीं की गयी कि आखिर ऐसा क्यों किया गया.
10 मई को है मतदान
वहीं इस मसले पर बीएस येदियुरप्पा का जगदीश शेट्टार ने पार्ट के साथ धोखा किया है. उनकी पत्नी को टिकट देने की बात हुई थी और उन्हें फोन करके दिल्ली बुलाया गया था, उन्हें राज्यसभा भेजने की बात थी, लेकिन वे नहीं आये.कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है और 13 मई को रिजल्ट घोषित किये जायेंगे. चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.