XLRI Jamshedpur: जमशेदपुर, संदीप सावर्ण-एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर) ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए दो विशेष हाइब्रिड कोर्स लांच किए हैं. ये कोर्स हैं पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबल लीडरशिप (पीपीएसएल ) और पब्लिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (पीएचआरएम ). इन दोनों एक वर्षीय कोर्सों को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी ) के सहयोग से तैयार किया गया है. इनका उद्देश्य नीति निर्माण, प्रशासन और मानव संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे पेशेवर लोगों को आधुनिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है. इन कोर्सों में भाग लेने के लिए कोई भी सरकारी अधिकारी (खासतौर पर ग्रुप ए अधिकारी), कॉरपोरेट प्रोफेशनल, एनजीओ से जुड़े लोग या विकास एजेंसियों में काम कर रहे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.
इनके लिए है खास मौका
पीपीएसएल के निदेशक प्रो कल्याण भास्कर और पीएचआरएम के निदेशक प्रो एमजी जोमन ने बताया कि इन कोर्सों के माध्यम से ऐसे लीडर्स को प्रशिक्षित करना चाहते हैं जो प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व से भी जुड़े हों. संस्थान प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जो वर्किंग प्रोफेशनल अपनी क्षमता को नीति निर्माण, प्रशासन या मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक उत्कृष्ट अवसर है.
क्या है इस कोर्स की खासियत?
इन कार्यक्रमों की पढ़ाई हाइब्रिड मॉडल में होगी यानी ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ दो बार जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई कैंपस में रेजिडेंशियल सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. इससे प्रतिभागी अपने कामकाज के साथ पढ़ाई को भी संतुलित रूप से आगे बढ़ा सकेंगे. पीपीएसएल में 6 मॉड्यूल होंगे, हर मॉड्यूल 30 घंटे का होगा. जबकि पीएचआरएम में 3 मॉड्यूल होंगे, हर मॉड्यूल 60 घंटे का होगा यानी इस तरह कुल 180 घंटे की गहन और व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Monsoon: मानसून की पहली बारिश में आसमान से बरसी मौत, पलामू और गढ़वा में वज्रपात से 4 की गयी जान, 2 घायल
कोर्स से संबंधित जानकारियां
कोर्स अवधि: 1 वर्ष
कक्षाएं शुरू होंगी: 28 जुलाई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून, 2025
क्या है कोर्स की विशेषता?
विविधताभरी क्लास: सरकारी अधिकारी, कॉर्पोरेट पेशेवर, एनजीओ और डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़े लोग एक साथ होंगे.
सरकारी सहयोग: ग्रुप ए अधिकारियों को डीओपीटी के माध्यम से नामांकन का अवसर
फ्लेक्सिबल लर्निंग: वीकेंड पर की ऑनलाइन क्लास, साथ ही कोर्स के दौरान दो बार कैंपस रेजिडेंसी प्रोग्राम
प्रख्यात शिक्षकों से मार्गदर्शन: एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर और इंडस्ट्री विशेषज्ञों का संयुक्त शिक्षण
सम्मानजनक समापन: कोर्स के अंत में भव्य दीक्षांत समारोह
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड की ‘सोनम’ ने पति को रास्ते से हटाने के लिए उठाया खौफनाक कदम, कर दिया भरोसे का कत्ल