19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार होने जा रहा है UPSC Town Hall, युवाओं से सीधा संवाद करेंगे चीफ 

UPSC Town Hall: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप सीधे यूपीएससी प्रमुख अजय कुमार से जुड़कर परीक्षा की प्रक्रिया और सुधार को लेकर सीधे सवाल कर सकते हैं. यूपीएससी की ओर से पहली बार टॉउन हॉल मीटिंग कराई जा रही है. इसमें देश भर के सरकारी अभ्यर्थी जुड़ सकते हैं और अपना सवाल पूछ सकते हैं.

UPSC Town Hall: संघ लोक सेवा आयोग के प्रमुख अजय कुमार (Ajay Kumar UPSC Chairman) ऑनलाइन ‘टाउन हॉल’ के जरिए देश भर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने वाले युवाओं से सीधे संवाद करेंगे. यह युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका होने वाला है. सरकारी नौकरी के अभ्यर्थी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. यह वर्चुअल टाउन हॉल कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा और इसे डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

UPSC Town Hall: क्या है खास? 

  • UPSC प्रमुख अजय कुमार पहली बार ऑनलाइन ‘टाउन हॉल’ के जरिए युवाओं से सीधे संवाद करेंगे. 
  • यह कार्यक्रम खासकर सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं और अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. 
  • अपनी तरह का यह पहला टाउन हॉल होगा, जहां आयोग के मुखिया सीधे सवाल-जवाब करेंगे. 

परीक्षा प्रक्रिया और सुधार को लेकर होगी चर्चा

अजय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘लिंक्डइन’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पहल यूपीएससी के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत का प्रतीक है, जिसकी योजना एक अक्टूबर, 2025 से एक अक्टूबर, 2026 तक के लिए बनाई गई है.’’ यह कार्यक्रम अभ्यर्थियों को यूपीएससी अध्यक्ष के साथ जुड़ने, स्पष्टीकरण मांगने और भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के भविष्य को आकार देने वाली परीक्षा प्रक्रियाओं, सुधारों और नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अनूठा मंच प्रदान करेगा. 

कैसे जुड़े इस कार्यक्रम से? 

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और इस सवाल पूछना चाहते हैं तो 28-30 सितंबर के बीच सुबह 10 बजे तक ईमेल के माध्यम अपना प्रश्न भेजें. वहीं युवा एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों से भी प्रश्न पूछ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS मधु रानी? पति की मौत के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत, इस खास पद पर दे रही हैं सेवा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel