UPSC Pratibha Setu Scheme: यूपीएससी की नई पहल ‘प्रतिभा सेतु’ उन हजारों होनहार युवाओं के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है, जो कठिन परीक्षा के हर पड़ाव को पार करने के बावजूद अंतिम चयन सूची में स्थान नहीं बना सके. यह योजना न सिर्फ उनकी मेहनत को सम्मान देती है, बल्कि उनके लिए नौकरी के नए अवसर भी खोलती है.
क्या है ‘प्रतिभा सेतु’ योजना?
‘प्रतिभा सेतु’ योजना पहले पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (PDS) के नाम से जानी जाती थी. इसका उद्देश्य ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी सरकारी और निजी क्षेत्रों को उपलब्ध कराना है, जिन्होंने UPSC की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हो सके.
टैलेंट की कोई कमी नहीं
UPSC का मानना है कि ये अभ्यर्थी भी किसी चयनित उम्मीदवार से कम नहीं हैं. उन्हें सिर्फ एक दूसरा मंच चाहिए अपनी प्रतिभा दिखाने का. अब कंपनियां यूपीएससी पोर्टल पर लॉगिन करके इन युवाओं के प्रोफाइल देख सकती हैं और उन्हें नौकरी के प्रस्ताव दे सकती हैं.
10 हजार से ज्यादा प्रोफाइल तैयार
अब तक इस योजना में 10,000 से अधिक उम्मीदवारों की जानकारी शामिल की जा चुकी है. इसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और संपर्क विवरण दर्ज हैं, जिससे कंपनियों को बेहतर उम्मीदवार तलाशने में मदद मिल सके.
किन परीक्षाओं के उम्मीदवार शामिल हैं?
- सिविल सेवा परीक्षा
- भारतीय वन सेवा परीक्षा
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा
- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
- संयुक्त रक्षा सेवा
- भू-वैज्ञानिक और चिकित्सा सेवा परीक्षा
- आर्थिक सेवा/सांख्यिकी सेवा
कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सरकारी और निजी संस्थान UPSC की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन आईडी बना सकते हैं. पहले से लॉगिन रखने वाले संस्थान इस डेटा का उपयोग कर ही रहे हैं. अब निजी कंपनियां भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास