UP PGT Exam Postponed: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की तरफ से यूपी पीजीटी परीक्षा फिर से स्थगित कर दी गई है. बता दें कि ये परीक्षा 18 जून और 19 जून को आयोजित होने वाली थी. बता दें कि आयोग की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. इस परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग की तरफ से बैठक के बाद परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, नई तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि UP TGT परीक्षा जुलाई में होने वाली है जिसे भी स्थगित करने की चर्चाएं चल रही हैं.
UP PGT Exam 2025: परीक्षा की नई तारीख जल्द
यूपी पीजीटी परीक्षा के माध्यम से कई अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों की भर्तियां होनी है. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया साल 2022 में शुरू हुई थी. इस परीक्षा का इंतजार कई दिनों से किया जा रहा है.
UPESSC UP PGT Exam Postponed Notice यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
यूपी पीजीटी परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा की नई तारीख का इंतजार करना होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) या उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की तरफ से परीक्षा की तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा.
ये भी पढ़ें: UPSC CSE Prelims Result जल्द होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
UP PGT Teacher Recruitment: एक पद के लिए 745 कैंडिडेट्स
यूपी पीजीटी परीक्षा के माध्यम से कुल 624 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए 4,64,605 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. ऐसे में एक पद के लिए 745 उम्मीदवार दावेदार हैं. बता दें कि यूपी टीजीटी परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई और 22 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है.