23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sumitranandan Pant Birth Anniversary: सुमित्रानंदन पंत की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं? इसलिए कहा जाता था ‘प्रकृति के सुकुमार’

Sumitranandan Pant Birth Anniversary: सुमित्रानंदन पंत की जन्म-जयंती पर उनकी प्रमुख रचनाओं को याद किया जाता है, जैसे पल्लव, गुंजन, चिदंबरा और युगांत. उन्हें 'प्रकृति के सुकुमार' इसलिए कहा जाता था क्योंकि उनकी कविताओं में पहाड़, फूल, नदियाँ और ऋतुओं का सौंदर्य बेहद कोमलता से उभरा है. उनकी लेखनी भावनाओं और प्रकृति का सुंदर मेल है,.

Sumitranandan Pant Birth Anniversary in Hindi: सुमित्रानंदन पंत हिंदी के एक मशहूर कवि थे. उनकी कविताएं प्रकृति, भावनाओं और सुंदर कल्पनाओं से भरी होती थीं. उनका जन्म 20 मई 1900 को उत्तराखंड के कौसानी गांव में हुआ था और वह हिंदी साहित्य के छायावाद युग के प्रमुख कवियों में माने जाते हैं. पंत जी की लिखावट में कोमल भावनाएं और संगीत जैसा मधुर प्रवाह होता था और यह वजह है कि उन्हें प्रकृति के सुकुमार कहा जाता था. वे आधुनिक हिंदी कविता को नया रूप देने वाले कवियों में शामिल हैं. 20 मई को उनकी जयंती (Sumitranandan Pant Jayanti in Hindi) मनाई जाती है, इसलिए यहां उनकी प्रमुख रचनाओं और उनके बारे में बताया जा रहा है.

सुमित्रानंदन पंत की प्रमुख रचनाएं (Sumitranandan Pant Birth Anniversary)

काव्य संग्रह/कृति विशेषताएं/विषय
पल्लवछायावादी युग की रचना, सौंदर्य और कल्पना से भरपूर
गुंजनगीतों और भावनात्मक कविताओं का संग्रह
ग्राम्याग्रामीण जीवन, यथार्थ और समाज की झलक
युगांतदार्शनिक और आध्यात्मिक सोच से प्रेरित काव्य
स्वर्ण किरणप्रकृति की सुंदरता और मानवता पर आधारित
चिदंबरागहराई से भरी कविताएं, इस पर उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला
लोकायतनसमाज और दर्शन पर केंद्रित विचारप्रधान रचनाएं
वाणीभाषाई सौंदर्य और भावनाओं की अभिव्यक्ति.

यह भी पढ़ें- IIM Ranchi Placement 2025: आईआईएम रांची में टूटा प्लेसमेंट रिकाॅर्ड, हाईएस्ट पैकेज 50 लाख

सुमित्रानंदन पंत की कालजयी रचना कौन सी थी? (Sumitranandan Pant in Hindi)

सुमित्रानंदन पंत की कालजयी रचना “चिदंबरा” कही जाती है. यह काव्य संग्रह उनकी गहरी सोच, दर्शन और साहित्यिक ऊंचाइयों का प्रतीक है. इस रचना के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. “चिदंबरा” में जीवन, आत्मा, प्रकृति और ब्रह्मांड से जुड़े गहरे विषयों को सुंदर भाषा में प्रस्तुत किया गया है. इसमें उनकी कविताएं भावनात्मक और विचारपूर्ण हैं, जो पाठकों को सोचने पर मजबूर करती हैं. यह रचना न सिर्फ हिंदी साहित्य में विशेष स्थान रखती है, बल्कि इसे आधुनिक कविता का उत्कृष्ट उदाहरण भी माना जाता है. पंत की यही रचना उन्हें अमर बना गई.

इसे भी पढ़ें- Top BTech College: इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट है IIT दिल्ली, इस बार शुरू कर रहा है ये नए कोर्स

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel