21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 दिन के बच्चे को लेकर गईं इंटरव्यू देने, Officer बनाने के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, ऐसी है Super Mom की कहानी

Success Story of Varsha Patel in Hindi: MPPSC 2024 की टॉपर DSP वर्षा पटेल की कहानी वाकई प्रेरणादायक है. प्रसव के 20 दिन बाद उन्होंने अपनी नवजात बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू तक गईं. पति ने नौकरी छोड़कर उनका साथ दिया और आज वर्षा को “सुपर मॉम” कहा जा रहा है. यह संघर्ष और सपनों को पूरा करने का बेहतरीन उदाहरण है.

Success Story of Varsha Patel in Hindi: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2024 का परिणाम 12 सितंबर को जारी हुआ, जिसमें मैहर की रहने वाली वर्षा पटेल ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) का पद हासिल किया. वर्षा की कहानी सिर्फ सफलता की नहीं बल्कि संघर्ष, धैर्य और परिवार के साथ के महत्व को भी दर्शाती है. यहां आप वर्षा की सक्सेस जर्नी (Success Story of Varsha Patel in Hindi) देखें जो आपको अपनी सफलता की चमक बिखेरने में मदद करेगी.

Success Story: कठिन हालात और शुरुआती संघर्ष

वर्षा पटेल का बचपन से ही अधिकारी बनने का सपना था, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वर्ष 2015 में पिता का निधन हो गया, जिसके बाद परिवार को दमोह छोड़कर मैहर आना पड़ा. हालात विपरीत थे, फिर भी वर्षा ने पढ़ाई जारी रखी और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहीं.

शादी और तैयारी का सफर (Success Story of Varsha Patel in Hindi)

2017 में वर्षा की शादी संजय पटेल से हुई, जो वाराणसी में एक मैनेजेरियल नौकरी कर रहे थे. संजय ने अपनी नौकरी छोड़कर पत्नी को इंडौर भेजा ताकि वह बेहतर तैयारी कर सकें. हर साल वर्षा परीक्षा देतीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती.

गर्भावस्था के दौरान भी हिम्मत नहीं हारी (Success Story of Varsha Patel)

साल 2024 की परीक्षा वर्षा के लिए बेहद खास थी. इस दौरान वह गर्भवती थीं. 22 जुलाई 2025 को सी-सेक्शन ऑपरेशन के जरिए उन्होंने बेटी श्रीजा को जन्म दिया. मात्र 26 दिन बाद यानी 18 अगस्त को इंटरव्यू की तारीख थी. घाव अभी पूरी तरह भरे नहीं थे, फिर भी वर्षा अपनी नवजात बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू देने पहुंचीं.

सफलता और सम्मान (Success Story of Varsha Patel in Hindi)

12 सितंबर 2025 को जब रिजल्ट आया, तो वर्षा ने DSP पद पर सफलता हासिल की. खास बात यह रही कि उन्होंने महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया. उनके संघर्ष और समर्पण के कारण लोग उन्हें आज “सुपर मॉम” के नाम से जानते हैं.

मिली है ऐसी सीख (Success Story of Varsha Patel in Hindi)

वर्षा पटेल की कहानी इस बात का उदाहरण है कि कठिन परिस्थितियों और असफलताओं के बावजूद यदि हौसला और परिवार का साथ हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- UPSC Success Story: पत्थर तोड़ने का काम, 10 रुपये की दिहाड़ी, अफसर बनने के जुनून ने क्लियर कराया UPSC

इसे भी पढ़ें- Success Story: 12 से 14 घंटे पढ़ाई, 22 साल की उम्र में MPPSC Topper, पढ़ने पर मजबूर कर देगी ये कहानी | Harshita Dave MPPSC 2024 Success Story

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel