Success Story of ICAI CA Topper 2025 Deepanshi Agarwal: दृढ़ संकल्प, समर्पण और आंखों में सफलता की चमक लिए आगे बढ़ो तो सबकुछ मुमकिन है. हाल ही में इसे चरितार्थ किया है हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने. दीपांशी ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है और उन्होंने 600 में से 521 अंक हासिल किए. जब उनसे उनकी सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कई तरीके बताए जिनसे उन्होंने अपने परीक्षा के तनाव को कम करने में कामयाबी हासिल की. इस लेख में आपको 2025 में सीए परीक्षा में ऑल इंडिया टाॅपर दीपांशी अग्रवाल की सफलता की कहानी (ICAI CA Topper 2025 Deepanshi Agarwal) बताई जा रही है जो आपके हौसले को उड़ान देगी.
सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान…माता-पिता खिलाते थे खाना
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 वर्षीय दीपांशी (ICAI CA Topper 2025 Deepanshi Agarwal) ने बताया कि उनके माता-पिता ने उसकी पढ़ाई में बहुत सहयोग किया। वह दिन भर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देती थी। सीए टॉपर ने बताया कि परीक्षा के समय वह तनाव के कारण अक्सर खाना भूल जाती थी और उसके पिता उसके कमरे में खाना लाकर देते थे.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
रोजाना 12 घंटे तक की पढ़ाई तो मिली कामयाबी
दीपांशी ने बताया कि वह रोजाना 7 से 10 घंटे और कभी-कभी तो 12 घंटे तक पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के अलावा बाकी चीजों पर ध्यान कम ही जा पाता और यह वजह है कि उसके माता-पिता ने सुनिश्चित किया कि वह कभी भूखी न सोए।
प्रेरणादायी वीडियो और गानें सुनना पसंद
पढ़ाई के दौरान तनाव को कम करने के लिए दीपांशी ने बताया कि वह सीए फैकल्टी के प्रेरणादयी वीडियो देखती थीं. इसके अलावा दीपांशी को गानें सुनना भी पसंद हैं. दीपांशी को कविताएं लिखने का शौक है और उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान इससे मूड सही रहता था और ज्यादा तनाव नहीं महसूस होता है.
अच्छा स्कोर करने के लिए माॅक टेस्ट है जरूरी
किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी उसकी सफलता सुनिश्चित करती है. दीपांशी ने बताया कि सीए की परीक्षा देने से पहले उन्होंने माॅक टेस्ट पर ज्यादा से ज्यादा से फोकस किया. कोचिंग के अलावा उन्होंने तैयारी में माॅक टेस्ट की अहम भूमिका बताई. परीक्षा में माॅक टेस्ट लिखने के बाद आपको आकलन करने में आसानी होती है कि आप जो परीक्षा देने जा रहे हैं उसके लिए आपकी तैयारी कैसी है.
ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें