28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

School Time Change : गर्मी के कारण बदला स्कूल का टाइम, 2 अप्रैल से जल्दी लगेंगे क्लास

School Time Change : ओडिशा सरकार ने गर्मी के कारण दो अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

School Time Change : ओडिशा सरकार ने बुधवार को राज्य में पिछले कुछ सप्ताहों से जारी गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की. इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. ओडिशा सरकार ने सभी स्कूलों में दो अप्रैल से मॉर्निंग क्लास शुरू करने की बात कही है. आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मीडिया को इस सबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूल में परीक्षाएं 27 मार्च को समाप्त हो जाएंगी और उसके बाद दो अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी.

आंगनवाड़ी केंद्र सुबह सात बजे से नौ बजे तक होगा संचालित

सुरेश पुजारी ने कहा कि गर्मियों के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र भी सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक संचालित होंगे. राज्य भर में कई स्थानों पर एक महीने पहले ही तापमान सामान्य से अधिक पहुंचना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘बौद्ध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बोलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों के लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं. वहीं तटीय क्षेत्र में भी उमस भरा मौसम है. मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने विभिन्न विभागों और जिलाधिकारियों को भीषण गर्मी से निपटने के लिए अग्रिम कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं.’’

बिजली कटौती से बचने के निर्देश दिए गए

पुजारी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में 330 से अधिक लोगों की गर्मी के कारण मौत हो चुकी है. हमने अधिकारियों से गर्मी से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए है.’’ उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच और रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक बिजली कटौती से बचने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

बोलांगीर शहर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस

पिछले 24 घंटों में ओडिशा के पश्चिमी हिस्से में स्थित बोलांगीर शहर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel