Scholarship : इंफोसिस एसटीईएम स्टार्स स्कॉलरशिप 2025-26, इंफोसिस फाउंडेशन के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को एसटीईएम विषयों में स्नातक शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. यह पहल उन प्रतिभाशाली छात्राओं को सक्षम बनाने में सहयोग प्रदान करती है, जो तकनीकी नवाचार के जरिये समाज में बदलाव लाना चाहती हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करनेवाली भारतीय छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. छात्रा को एसटीईएम संबंधी (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) पाठ्यक्रमों में प्रतिष्ठित (एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त) संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए. बीआर्क के दूसरे वर्ष या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड/ डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाली छात्राएं भी आवेदन की पात्र हैं. आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8,00,000 या उससे कम होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : SEED 2025 : डीएनटी छात्रों के लिए है फ्री कोचिंग फॉर अंडर एसईईडी स्कीम
स्कॉलरशिप के लाभ
यह स्कॉलरशिप केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है. यह छात्राओं के लिए एक समग्र विकास का अवसर है. इसके अंतर्गत ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल खर्च और अन्य शैक्षणिक जरूरतों के लिए चयनित छात्रा को प्रतिवर्ष एक लाख तक की सहायता मिल सकती है. यह स्कॉलरशिप छात्राओं में आत्मविश्वास जगाती है और उन्हें इंफोसिस के विशेषज्ञों व अन्य स्कॉलर्स से जुड़ने का मौका देती है.
ऐसे करें आवेदन
इंफोसिस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/ISTS3

