Scholarship : मिराए एसेट फाउंडेशन की ओर से संचालित किये जानेवाले मिराए एसेट फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य देश भर में समाज से वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
आप कर सकते हैं आवेदन
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत वर्तमान में स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए. आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 8,00,000 रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए. पूरे भारत से छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप
इस प्रोग्राम के तहत चयनित स्नातक उम्मीदवारों को 40,000 रुपये एवं स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को 50,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. स्कॉलरशिप की राशि सीधे संस्थानों को हस्तांतरित की जायेगी. इसमें पाठ्यक्रम शुल्क, छात्रावास शुल्क, मेस शुल्क और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े अन्य खर्च शामिल होंगे, जिनका भुगतान संस्थानों को किया जाना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : BSWC recruitment 2025 : बिहार स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 68 वेकेंसी
चयन प्रक्रिया
मिराए एसेट फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को टेलीफोनिक इंटरव्यू देना होगा, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा.
ऐसे करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 20 जून, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.b4s.in/ptkr/SAT1
जानें मिराए एसेट फाउंडेशन के बारे में
मिराए एसेट फाउंडेशन की शुरुआत 2018 में हुई. यह देश में मिराए एसेट फाइनेंशियल ग्रुप की कॉरपोरेट सीएसआर शाखा है. कोरिया में अपने मूल संगठन, मिराए एसेट पार्क ह्योन जू फाउंडेशन द्वारा निर्देशित यह फाउंडेशन सभी स्तरों पर शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसकी पहलों में छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना और देश भर में प्रभावशाली शैक्षिक कार्यक्रम देने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी एजेंसियों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य भागीदारों के साथ सहयोग करना शामिल है.