Sara Tendulkar Education: भारत रत्न महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी (Sachin Tendulkar Daughter) सारा तेंदुलकर को ब्यूटी विद ब्रेन कहना गलत नहीं होगा. सारा को उनके सोशल मीडिया पर अक्सर नए लोकेशन को एक्सप्लोर करते, सोशल वर्क करते, मॉडलिंग करते देखा जाता हैं. हालांकि, वो पढ़ाई में भी काफी अव्वल रही हैं. उनकी ग्रेजुएशन सरमनी की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हुई थीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सारा तेंदुलकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं.
Sara Tendulkar School Name: किस स्कूल से पढ़ी हैं सारा?
सारा तेंदुलकर ने अपनी स्कूलिंग मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School, DAIS) से पूरी की है। देश के लगभग सभी स्टारकिड इसी स्कूल से पढ़ाई करते हैं. स्कूलिंग खत्म होने के बाद सारा ने विदेश में हायर एजुकेशन करने का फैसला किया.
Sara Tendulkar College Life: लंदन से ग्रेजुएशन
स्कूलिंग पूरा होने के बाद ही सारा तेंदुलकर हायर एजुकेशन के लिए लंदन चली गईं. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई करने का मन बनाया. इसके लिए लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में एडमिशन लिया. यहां से मेडिसिन की पढ़ाई की. उनके ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज कॉन्वोकेशन में पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि तेंदुलकर भी शामिल हुई थीं. इस दौरान सचिन को काफी खुश देखा गया था.
डिस्टिंक्शन के साथ एमएससी पास
ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद सारा तेंदुलकर ने मास्टर्स करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी में MSc में एडमिशन ले लिया. सारा तेंदुलकर ने क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ में एमएससी की डिग्री हासिल की. पिछले साल अगस्त 2024 ही उनकी डिग्री पूरी हुई. सारा तेंदुलकर ने लंदन यूनिवर्सिटी से एमएससी की परीक्षा डिस्टिंक्शन से पास की है.
इस बार लंदन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सारा के साथ सिर्फ उनकी मां नजर आईं. सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि उनकी बेटी को 75% से ज्यादा मार्क्स प्राप्त हुए हैं. बता दें कि सारा तेंदुलकर सचिन के नाम से चल रहा एक NGO सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के लिए भी काम करती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL GK Questions in Hindi: आईपीएल पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर