UPSC CSE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो यह परिणाम 14 जून 2025 के आसपास जारी होने की संभावना है. इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की गई थी, और आमतौर पर परीक्षा के दो सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट एक PDF फॉर्मेट में जारी होगा जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल होंगे.
कैसे चेक करें UPSC Prelims 2025 का रिजल्ट?
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “What’s New” या “Examination” सेक्शन में UPSC CSE Prelims 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट PDF फाइल के रूप में खुलेगा.
- Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें.
OTR सिस्टम की शुरुआत
इस बार UPSC ने One-Time Registration (OTR) सिस्टम शुरू किया है. अब उम्मीदवारों को केवल एक बार पंजीकरण करना होगा, जो भविष्य की सभी UPSC परीक्षाओं के लिए मान्य रहेगा.
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
CSE प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं – जनरल स्टडीज (GS Paper I) और CSAT (Paper II), जिनकी कुल मार्किंग 400 होती है. गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होती है.
क्वालिफाइंग क्राइटेरिया
उम्मीदवारों को CSAT में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है और जनरल स्टडीज में कटऑफ स्कोर पार करना जरूरी होता है.
रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को DAF-I (Detailed Application Form-I) भरना होगा, जिसके माध्यम से वे मेंस परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे. DAF से जुड़ी जानकारी और गाइडलाइन आयोग जल्द ही जारी करेगा.
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में लेवल-9 की नौकरी, ₹1.67 लाख तक सैलरी, 24 जून तक करें आवेदन
Also Read: DC For A Day: हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, मंडी टॉपर अन्वी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी