UPSC CSE Prelims Result 2025 Update: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (UPSC CSE Prelims 2025) का रिजल्ट जारी करने वाला है. पिछली परीक्षाओं के पैटर्न को देखते हुए अनुमान है कि रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते तक आ सकता है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. यहां आप UPSC CSE Prelims Result 2025 Update चेक करने के साथ ही मेंस एग्जाम के बारे में भी जानकारी कर सकते हैं.
यूपीएससी प्री रिजल्ट कब? (UPSC CSE Prelims Result 2025 Update)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में परीक्षा 16 जून को हुई थी और रिजल्ट 1 जुलाई को आया था. वहीं 2023 में परीक्षा 28 मई को हुई थी और रिजल्ट 12 जून को जारी हुआ था. इन्हीं आंकड़ों के आधार पर यह माना जा रहा है कि इस बार भी 14 जून 2025 तक रिजल्ट जारी हो सकता है. अभी तक आयोग ने कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है लेकिन हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- CLAT 2025 Second Merit List Out: CLAT सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपना नाम
UPSC CSE Prelims Result 2025 Update: कैसे चेक करें?
- स्टेप 1: UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर “UPSC CSE Prelims 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: एक PDF खुलेगी जिसमें सफल उम्मीदवारों की रोल नंबर लिस्ट होगी.
- स्टेप 4: कंप्यूटर में Ctrl+F दबाएं या मोबाइल में सर्च फीचर का उपयोग कर अपना रोल नंबर खोजें.
- स्टेप 5: PDF को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव रखें.
ये कैंडिडेट्स दे सकेंगे मेंस एग्जाम (UPSC CSE Prelims Result 2025 Update)
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.
हर शिफ्ट की अवधि 2 घंटे थी. अब उम्मीदवार GS Paper 1 और GS Paper 2 की PDF भी upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास करेंगे, वे अब मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में बैठने के योग्य होंगे.
यह भी पढ़ें- IGNOU June TEE 2025 Admit Card: इग्नू ने जारी किए हॉल टिकट, जून में इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम