UPSC CSE Mains Result 2025 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 11 नवंबर 2025 रात में यूपीएससी मेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 2736 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ अंक, मेरिट लिस्ट और अन्य जानकारी भी साझा की गई है.
UPSC CSE Mains Exam Date: कब हुई थी परीक्षा?
यूपीएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 979 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इस भर्ती के लिए मेंस परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी.
UPSC CSE Mains Result PDF: यहां देखें रिजल्ट का पीडीएफ
UPSC CSE Mains Result How to Download: कैसे देखें रिजल्ट?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए UPSC Mains Exam Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ फाइनल ओपन हो जाएगी.
- अब रिजल्ट पीडीएफ में अपना नाम खोजें.
- भविष्य के लिए इस पीडीएफ का प्रिंटआउट निकाल लें.
अब आगे क्या?
यूपीएससी ने CSE मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा. इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही UPSC की मेन वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Election: UPSC से लेकर BPSC तक, पूछे जा सकते हैं ये जरूरी GK सवाल, आप भी कर लें तैयारी!

