UPMSP UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. इस साल लाखों छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी और अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा 20 से 25 अप्रैल के बीच की जा सकती है. हालांकि, अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. जैसे ही कोई आधिकारिक सूचना आती है, आपको तुरंत अपडेट किया जाएगा.
काॅपी चेकिंग का काम पूरा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाएं फरवरी से मार्च 2025 के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की थीं. इस बार परीक्षा में लगभग 55 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जो कि देश के सबसे बड़े बोर्ड एग्जाम्स में से एक माना जाता है. बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया को इस बार बेहद तेजी से संपन्न किया. इसी वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि रिजल्ट अप्रैल 2025 के मध्य तक घोषित कर दिया जाएगा.
कैसे चेक करें UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “Result” का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- आपको 10वीं या 12वीं जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना है उसके विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, वहां अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
Also Read: Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी
मार्कशीट पर होगा बार कोड और डिजिटल सिग्नेचर
UP Board ने इस साल से मार्कशीट पर बार कोड जोड़ने का फैसला किया है. इस बार कोई भी व्यक्ति कोड को स्कैन करके मार्कशीट की प्रमाणिकता की जांच कर सकता है. इसके साथ ही डिजिटल सिग्नेचर को भी शामिल किया गया है, जो मार्कशीट की प्रमाणिकता को और मजबूत करता है.
Also Read: Success Story: बिहार का लाल अमेरिका में रच रहा इतिहास, 13 की उम्र में क्रैक किया IIT, Apple में जाॅब