UKPSC SI Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद जारी हुए इस रिजल्ट का परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट .uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही कटऑफ अंक भी सार्वजनिक किए गए हैं.
कब हुई थी परीक्षा और प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए अधिसूचना 31 जनवरी, 2024 को प्रकाशित हुई थी. कुल 222 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसमें सब-इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्मनायक पुरुष (PAC/IRB) के 89 पद और फायर सेकेंड ऑफिसर के 25 पद शामिल थे.
शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी 2025 को किया गया था. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 14 मई 2025 को हुआ. अंततः अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और दी गई प्रेफरेंस के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई.
क्या रही कटऑफ?
आयोग ने पद और श्रेणीवार कटऑफ अंक भी जारी किए हैं.
- उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस): सामान्य वर्ग (UR) की कटऑफ 205.66, EWS के लिए 201.85 और OBC के लिए 198.80 रही. SC उम्मीदवारों की कटऑफ 174.14 और ST की 189.39 अंक रही.
- उपनिरीक्षक (अभिसूचना): UR श्रेणी की कटऑफ 201.60, EWS की 195.24, OBC की 194.99, SC की 167.78 और ST की 186.34 अंक रही.
- गुल्मनायक (PAC/IRB): सामान्य वर्ग की कटऑफ 190.16, EWS की 185.33, OBC की 186.34, SC की 160.67 और ST की 177.45 अंक घोषित की गई.
परिणाम का महत्व
यह भर्ती उत्तराखंड पुलिस बल और अग्निशमन सेवा में युवाओं को अवसर देने के लिहाज से अहम मानी जा रही है. हजारों परीक्षार्थियों के लिए यह रिजल्ट सफलता की नई राह खोल रहा है. चयनित उम्मीदवार अब प्रशिक्षण और नियुक्ति की ओर कदम बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर

