SBI PO Final Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज यानी 19 दिसंबर 2025 को SBI PO Final Result 2025 जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. ये रिजल्ट उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है, जो ग्रुप एक्सरसाइज (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) में शामिल हुए थे.
एसबीआई ने तैयार की मेरिट लिस्ट
SBI ने फाइनल मेरिट लिस्ट Phase II (Mains) और Phase III (Interview/GD) के संयुक्त अंकों के आधार पर तैयार की है. लिखित परीक्षा, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में शामिल उम्मीदवार अब अपना क्वालिफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं.
SBI PO Final Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज के नीचे दिए गए Career सेक्शन पर क्लिक करें.
- Recruitment Result टैब पर जाकर PO Final Result लिंक खोलें.
- PDF खुलने के बाद Ctrl + F दबाएं और अपना रोल नंबर सर्च करें.
- इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
क्या है आगे की प्रक्रिया?
फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि एसबीआई जल्द ही स्कोरकार्ड जारी कर सकता है.
यह भी पढ़ें- CAT Result 2025: दिल की धड़कनें बढ़ीं! जानिए CAT रिजल्ट कब होगा जारी

