14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI PO Final Result 2025: एसबीआई ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे चेक करें 

SBI PO Final Result 2025: एसबीआई ने SBI PO Final Result 2025 जारी कर दिया है. ये रिजल्ट उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है, जो ग्रुप एक्सरसाइज (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) में शामिल हुए थे.

SBI PO Final Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज यानी 19 दिसंबर 2025 को SBI PO Final Result 2025 जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. ये रिजल्ट उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है, जो ग्रुप एक्सरसाइज (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) में शामिल हुए थे.

एसबीआई ने तैयार की मेरिट लिस्ट

SBI ने फाइनल मेरिट लिस्ट Phase II (Mains) और Phase III (Interview/GD) के संयुक्त अंकों के आधार पर तैयार की है. लिखित परीक्षा, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में शामिल उम्मीदवार अब अपना क्वालिफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं.

SBI PO Final Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज के नीचे दिए गए Career सेक्शन पर क्लिक करें.
  • Recruitment Result टैब पर जाकर PO Final Result लिंक खोलें.
  • PDF खुलने के बाद Ctrl + F दबाएं और अपना रोल नंबर सर्च करें.
  • इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

क्या है आगे की प्रक्रिया?

फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि एसबीआई जल्द ही स्कोरकार्ड जारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें- CAT Result 2025: दिल की धड़कनें बढ़ीं! जानिए CAT रिजल्ट कब होगा जारी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel