RRB NTPC Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित NTPC ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था और अब सभी को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट के साथ कटऑफ और मार्कशीट भी जारी की जाएगी. यहां आप RRB NTPC Result 2025 की अपडेट यहां देखें और चेक करने के बारे में जानें.
RRB NTPC Result 2025 कब जारी होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RRB चंडीगढ़ जल्द ही रिजल्ट घोषित कर सकता है. उम्मीदवार अपना परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in
पर देख पाएंगे. रिजल्ट ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होगा और लॉगिन डिटेल्स डालकर डाउनलोड किया जा सकेगा.
RRB NTPC Result 2025: एग्जाम का आयोजन
RRB NTPC परीक्षा का आयोजन 7 और 8 अगस्त 2025 को किया गया था. इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे में कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी. रिजल्ट आने के बाद सेकंड फेज की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को अगली स्टेज की तैयारी तेज कर देनी चाहिए.
RRB NTPC Result 2025 कैसे करें चेक?
- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “RRB NTPC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
RRB NTPC Result 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?
RRB NTPC Result 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें. रिजल्ट के साथ ही कटऑफ और आगे की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी होगा. सही समय पर तैयारी करने से अगले चरण की परीक्षा में सफलता पाना आसान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- AFCAT 2 Result 2025 OUT: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, Direct Link यहां
इसे भी पढ़ें- 10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स या Arts में क्या है बेहतर? सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

