16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RPSC: हिंदी विषय के लिए जारी हुआ फर्स्ट ग्रेड टीचर रिजल्ट, EWS का Cut Off एससी और ओबीसी से भी कम

RPSC First Grade Teacher Result: RPSC ने First Grade Teacher (School Lecturer) हिंदी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस भर्ती में चयन के लिए अब अगला प्रोसेस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का है. आरपीएससी School Lecturer रिजल्ट से जुड़ी पूरी खबर यहां देखें.

RPSC First Grade Teacher Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने First Grade Teacher (School Lecturer) हिंदी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि EWS कैटेगरी का कट-ऑफ SC और OBC से भी कम रहा.

RPSC First Grade Teacher Result: लिस्ट में अस्थायी अभ्यर्थी शामिल 

कुल 928 अभ्यर्थियों को विचारित सूची में अस्थाई रूप से शामिल किया गया है. यह सूची केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उद्देश्य से जारी की गई है. ये चयन की अंतिम लिस्ट नहीं है.

RPSC First Grade Teacher Result: विस्तृत आवेदन प्रक्रिया

चयनित अभ्यर्थियों के लिए आईडेंटिफिकेशन आधारित विस्तृत आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है. यह 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक खोला जाएगा. इस प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. पात्रता पूरी करने वाले कैंडिडेट्स को विभाग द्वारा चयन लिस्ट में शामिल किया जाएगा और उन्हें वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा. 

RPSC First Grade Teacher Cut Off: विभिन्न कैटेगरी का कटऑफ

  • जनरल (UR): 279.19
  • SC (General): 224.12
  • ST (General): 162.90
  • OBC (General): 247.84
  • MBC (General): 181.27
  • EWS (General): मात्र 185.96 –  जो SC और OBC से भी कम है. 

हिंदी विषय का First Grade Teacher (School Lecturer) रिजल्ट RPSC ने जारी कर दिया. EWS कैटेगरी की कट-ऑफ SC और OBC से भी कम रही, यह अलग चर्चा का विषय है. 

यह भी पढ़ें- Sarkari Result: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी रिजल्ट, पहले पूरी करनी होगी ये प्रक्रिया

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel