25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIE CEE Result 2024 परिणाम हुआ जारी, यहां से करें चेक

RIE CEE Result 2024: राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने आरआईई सीईई 2024 के परिणाम जारी कर दिए है.परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cee.ncert.gov.in से परिणाम देख सकते हैं.

RIE CEE Result 2024: एनसीईआरटी ने आज 13 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी आधिकारिक वेबसाइट cee.ncert.gov.in पर लेवल 1 के लिए आयोजित RIE CEE 2024 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार RIE CEE परिणाम 2024 की जांच अब आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है. परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

जल्द जारी होगा आरआईई सीईई काउंसलिंग 2024

परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब आरआईई सीईई काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.एनसीईआरटी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर आरआईई सीईई काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल की घोषणा की जानी अभी बाकी है. सभी योग्य उम्मीदवार को आरआईई सीईई काउंसलिंग के माध्यम से उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में सीटें एलॉट की जाती हैं.सभी पाठ्यक्रम जैसे बीएससी बीएड, बीए बीएड, एमएससी एड, बीएड, एमएड और इंटीग्रेटेड बीएड एमएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग संबंधित आरआईई में की जाती है. आपको बता एनसीईआरटी के द्वारा आरआईई सीईई परीक्षा लिखित रूप में 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी.

Also Read: Study Abroad: क्या आप जानते है भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र जाते है विदेश पढ़ने

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

●इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड (पीसीएम)

●इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड (सीबीजेड)

●इंटीग्रेटेड बीएबी एड.बी.एड. (साइंस)

●बी.एड. (आर्ट्स)

●एम.एड.

●बी.एड. एम.एड.

●इंटीग्रेटेड एम.एससी. एड.

पाठ्यक्रमों के तीन समूह इस प्रकार है

RIE CEE Result 2024: ये हैं पाठ्यक्रम के तीन समूह

●ग्रुप-ए: बीएससी बीएड/बीए बीएड/एमएससी एड

●ग्रुप-बी: बी.एड. / बी.एड. – एम.एड

●ग्रुप-सी: एम.एड.

RIE CEE Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

●आरआईई सीईई की आधिकारिक वेबसाइट www.cee.ncert.gov.in को ओपन करें.

●होमपेज पर आरआईई सीईई रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

●अपना आवेदन नंबर, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

●रिजल्ट विंडो आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

●परिणाम देखें और आगे की जरूरत के लिए परिणाम डाउनलोड करें.

Also Read: NEST Result 2024 Announced: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट परिणाम हुआ जारी, यहां से करें चेक

Also Read: GATE 2025 Exam Date: जारी हुआ गेट परीक्षा डेट, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें