RBSE Rajasthan Board class 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस साल के रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं और इन्हें मई 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इस साल 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच हुई थीं.
RBSE Rajasthan Board class 10th 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
पिछले साल 12वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य (कॉमर्स) और कला तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट 20 मई को आए थे और 10वीं का रिजल्ट 29 मई को घोषित हुआ था. ऐसे में इस बार भी उम्मीद है कि रिजल्ट इसी तरह मई के आखिरी हफ्ते में ही आएंगे.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे, rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जा कर देख सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और किसी भी अफवाह से बचें.
बोर्ड हर साल रिजल्ट जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है. इसमें अधिकारी कुल पास प्रतिशत, लड़कियों और लड़कों का प्रदर्शन, टॉपर्स के नाम और दूसरी जरूरी जानकारी बताते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाता है.


