OPSC OCS Main 2023 Result OUT: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है. आयोग की तरफ से OPSC OCS Main 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह राहत की खबर है. साथ ही आयोग ने आगामी प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है.
OPSC OCS Prelims Date: प्रीलिम्स की डेट घोषित
OPSC ने स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के मेन्स रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के माध्यम से इसे देख सकते हैं. वहीं, आयोग ने जानकारी दी है कि OCS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को प्रीलिम्स की तैयारी में तेजी लाने की सलाह दी जा रही है.
OPSC OCS Main 2023 Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “OPSC OCS Main 2023 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.
OPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेन्स परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. इन उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा. वहीं, जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में बैठने वाले हैं, उनके लिए यह तारीख बेहद अहम है क्योंकि अब उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग दो महीने का समय है.
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड

