25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIOS Class 10 Result 2025: एनआईओएस 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द, SMS और DigiLocker से ऐसे करें चेक 

NIOS Class 10 Result 2025: एनआईओएस 10वीं रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने वाला है. छात्र results.nios.ac.in के अलावा SMS और DigiLocker के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट स्लो होने पर ये विकल्प बेहद उपयोगी हैं. DigiLocker से डिजिटल मार्कशीट भी मिलेगी. जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका.

NIOS Class 10 Result 2025 in Hindi: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) जल्द ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, NIOS 10वीं का रिजल्ट 30 जून 2025 तक घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर उपलब्ध होगा. हालांकि, कई बार रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक आ जाता है जिससे वह स्लो या क्रैश हो सकती है. ऐसे में जो भी छात्रों ने परीक्षा दी है वो SMS और DigiLocker जैसे विकल्प भी मौजूद हैं, जिनके जरिए वे आसानी से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 

NIOS क्यों है खास?

NIOS उन छात्रों के लिए एक वैकल्पिक शिक्षा का आधार है, जिसके माध्यम से जो पारंपरिक स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पाते वो NIOS से पढ़ कर पास हो सकते हैं. यह बोर्ड 10वीं और 12वीं के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स और री-एग्जाम जैसी सुविधाएं भी देता है.  यही वजह है कि लाखों छात्र हर साल NIOS के माध्यम से परीक्षा देते हैं. 

पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास

NIOS Class 10 Result 2025 in Hindi: SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या वेबसाइट स्लो है, तो आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाकर टाइप करना होगा और  NIOS10 <Roll Number> और इसे 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. कुछ ही देर में आपको एक रिप्लाई मैसेज में आपका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा. यह तरीका उन छात्रों के लिए खासकर उपयोगी है जो दूरदराज या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. 

पढ़ें: Bihar Success Story: जहां IIT-IIM वाले गए Google-Microsoft, वहीं बिहार के इस लाल ने अपनी माटी में किया कमाल

NIOS Class 10 Result 2025 in Hindi: DigiLocker से ऐसे देख सकते हैं डिजिटल मार्कशीट

DigiLocker के जरिए छात्र न केवल अपना रिजल्ट देख सकते हैं, बल्कि डिजिटल सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पहले DigiLocker ऐप खोलें या वेबसाइट पर जाएं.  फिर आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और OTP डालें. लॉग इन करने के बाद “Education” सेक्शन में जाएं और वहां से NIOS का चयन कर Class 10 Result 2025 पर क्लिक करें. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

NIOS ने रिजल्ट देखने के लिए आसान और भरोसेमंद विकल्प दिए हैं. अगर वेबसाइट स्लो हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. SMS और DigiLocker जैसे विकल्पों की मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपना रिजल्ट समय पर देख सकते हैं और मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

महाराष्ट्र की राजनीति

राज और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel