27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Class 8th Result 2025 OUT: जारी हो गया झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, 94.39% छात्र पास, jacresults.com पर करें चेक

JAC Class 8th Result 2025 OUT: झारखंड बोर्ड ने 2 मई 2025 को कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी किया. इस साल कुल 94.39% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.49% और लड़कों का 94.29% रहा. रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है.

JAC Class 8th Result 2025 OUT in Hindi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगल, 20 मई 2025 को कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 94.39% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट स्कूल प्रिंसिपल द्वारा लॉग इन कर चेक किया जा सकता है.  

JAC Class 8th Result 2025 OUT: कुल छात्रों की संख्या और पास प्रतिशत

इस साल 8वीं की परीक्षा के लिए कुल 5,18,023 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,99,972 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 4,71,937 छात्र सफल घोषित किए गए हैं. इस आधार पर कुल पास प्रतिशत 94.39% रहा है. खास बात यह रही कि पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में 0.26% की बढ़ोतरी हुई है. 

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

JAC Class 8th Result 2025 OUT: लड़कियों ने मारी बाजी

रिजल्ट के आंकड़ों से साफ है कि इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. परीक्षा में कुल 2,43,071 लड़कियां पास हुईं, जिनका पास प्रतिशत 94.49% रहा. वहीं, लड़कों की बात करें तो 2,42,700 में से 2,28,381 छात्र सफल हुए, यानी उनका पास प्रतिशत 94.29% रहा. इस बार 42,202 छात्रों को मार्जिनल यानी पासिंग मार्क्स मिले हैं.

रिजल्ट चेक करने और अन्य जानकारी के लिए सीधा लिंक JAC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

किन जानकारियों को चेक करना जरूरी?

रिजल्ट देखने के बाद छात्रों को उसमें दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लेना चाहिए. सबसे पहले छात्र का नाम और उसकी जन्मतिथि सही है या नहीं, यह देखें. इसके बाद माता-पिता का नाम भी जरूर मिलाएं.  रिजल्ट में बोर्ड और परीक्षा का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए. 

साथ ही प्राप्त अंक, कुल अंक और पास या फेल की स्थिति को अच्छे से पढ़ें. इसके अलावा स्कूल का नाम, छात्र का रोल नंबर और पासिंग डिविजन भी सही तरीके से दर्ज है या नहीं, यह जांचना जरूरी होता है. किसी भी गलती की स्थिति में संबंधित स्कूल या बोर्ड कार्यालय से संपर्क किया जाना चाहिए.

पढ़ें: JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड में रैंक 30,000 तक पहुंचा तो भी चिंता नहीं! ये हैं आपके लिए बेहतरीन IITs और कोर्स

How to Check JAC Class 8th Result 2025: कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं. वहां “Class 8 Exam Result 2025” लिंक पर क्लिक करें और छात्र का रोल नंबर दर्ज करें. इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel