26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 10th 12th Result Date 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, रिजल्ट को लेकर आई बड़ी जानकारी

JAC 10th 12th Result Date 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ी अपडेट जारी हुई है. JAC की वेबसाइट पर "Coming Soon" दिख रहा है. रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक साइटों पर जारी किया जा सकता है. छात्र रोल नंबर से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

JAC 10th 12th Result Date 2025 in Hindi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए जरूरी जानकारी दी है. जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अपना रिजल्ट बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट www.jacresults.com को एक्टिव कर दिया गया है.  वेबसाइट पर “Coming Soon” लिखा हुआ है, जिससे पता चलता है कि रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड जल्दी ही रिजल्ट की तारीख और समय भी बता सकता है. 

कहां मिलेगा रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जा सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद वे अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकेंगे. इसके साथ ही छात्र चाहें तो अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

JAC 10th 12th Result Date 2025: असली मार्कशीट कैसे मिलेगी?

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल मार्कशीट स्कूलों को भेज देगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपने स्कूल जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से मार्कशीट ले सकते हैं. 

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

झारखंड बोर्ड के नियम के अनुसार, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. अगर कोई स्टूडेंट एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे एक और मौका मिलेगा. 

बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कराएगा, जिसमें फेल स्टूडेंट दोबारा परीक्षा देकर उसी साल पास हो सकता है और उसका साल खराब नहीं होगा. 

JAC 10th 12th Result Date 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें?  

1. सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं. 
2. “JAC 10th/12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें.
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
5. आप उसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.

 
 
 

पढ़ें: UPSC IAS Admit Card 2025 OUT: यूपीएससी का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel