ICMAI CMA June 2025 Topper: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सोमवार, 11 अगस्त 2025 को सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. नतीजों के साथ संस्थान ने इंटर और फाइनल दोनों परीक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है, जो छात्रों के लिए प्रेरणादायक है.
इंटरमीडिएट जून 2025 टॉपर्स लिस्ट
इस वर्ष सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा में सूरज प्रदीप सराफ ने पहला स्थान हासिल कर अपनी मेहनत और समर्पण का लोहा मनवाया. दूसरे स्थान पर विनय करनानी और तीसरे स्थान पर गुरकीरत सिंह भंगू रहे. रेपाका वेंकट नागा साई गणेश ने चौथा और सार्थक अग्रवाल ने पांचवां स्थान प्राप्त किया.
फाइनल जून 2025 टॉपर्स लिस्ट
सीएमए फाइनल परीक्षा में हंस अमरेश जैन ने ऑल इंडिया टॉप किया. दूसरे स्थान पर चिराग कसत, तीसरे पर त्रिशिर गोयल, चौथे पर प्रिया बब्बर और पांचवें पर निखिल जैन सैट का नाम शामिल है.
पास प्रतिशत के आंकड़े
| परीक्षा | ग्रुप | पास प्रतिशत |
|---|---|---|
| इंटरमीडिएट जून 2025 | 1 | 10.62% |
| इंटरमीडिएट जून 2025 | 2 | 30.42% |
| फाइनल जून 2025 | 3 | 16.20% |
| फाइनल जून 2025 | 4 | 24.85% |
कैसे देखें रिजल्ट
- उम्मीदवार ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
- रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है.
- परिणाम ईमेल या एसएमएस के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

