ICMAI CMA Result 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सोमवार को CMA जून 2025 सत्र की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं. इस साल दोनों ग्रुप में सफलता का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा.
इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे
जून 2025 में हुई CMA इंटरमीडिएट परीक्षा में समूह 1 के लिए कुल 26,974 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से केवल 10.62% ही सफल हो पाए. समूह 2 में 15,333 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें सफलता का प्रतिशत 30.42% रहा. वहीं, दोनों ग्रुप के लिए एक साथ उपस्थित हुए 9,998 उम्मीदवारों में से मात्र 13.75% ने सफलता हासिल की.
फाइनल परीक्षा का परिणाम
CMA फाइनल परीक्षा में भी आंकड़े उत्साहजनक नहीं रहे. समूह 3 के लिए 10,503 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से केवल 16.20% पास हो सके. समूह 4 में 4,458 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें सफलता दर 24.85% रही. वहीं, दोनों ग्रुप में एक साथ उपस्थित 3,493 उम्मीदवारों में से 18.64% ने सफलता प्राप्त की.
कुल पास प्रतिशत में गिरावट
इस बार के नतीजों से साफ है कि CMA इंटर और फाइनल दोनों ही स्तर पर पास प्रतिशत पिछले सत्रों की तुलना में कम रहा. विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेबस की कठिनाई और पेपर के उच्च मानकों के कारण यह गिरावट देखने को मिली.
कैसे देखें रिजल्ट
- ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Results’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

