CSIR UGC NET December 2025 Answer Key out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित CSIR UGC NET दिसम्बर 2025 एग्जाम का प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) और क्वेश्चन पेपर के साथ रिकार्ड रिस्पॉन्स शीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है. यह एग्जाम 18 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जो सीबीटी मोड में थी. इस एग्जाम में टोटल 2,12,552 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
आंसर(Answer) की मदद से स्टूडेंट्स यह देख सकते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से सवाल सही किए हैं और उनका अनुमानित नंबर (Estimated Number) कितना हो सकता है. अगर किसी सवाल के जवाब में गलती लगती है, तो स्टूडेंट्स उस पर ऑबजेक्शन भी कर सकते हैं ताकि रिजल्ट आने से पहले जो गलती है उसमें सुधार किया जा सकें.
CSIR UGC NET December 2025 answer key: आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले सीएसआईआर नेट की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमेपेज पर Provisional Answer Sheet of CSIR UGC NET December 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (Date of Birth) या पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका Answer Key और रिसपॉनस शीट दिखाई देगी.
- चेक करके PDF को डाउनलोड कर लें.
CSIR UGC NET Answer Key: आपत्ति कैसे दर्ज करें?
अगर किसी सवाल का आंसर गलत लगता है तो कैंडिडेट्स ऑनलाइन लॉगिन करके ऑबजेक्शन कर सकते हैं . प्रति प्रश्न के निर्धारित शुल्क जमा करना होता है. सही सबूत (Reference) अपलोड करना भी जरूरी होता है. अगर ऑबजेक्शन सही पाई जाती है तो आंसर में बदलाव किया जाएगा और इसके बाद Final Answer Key जारी होगी.
CSIR UGC NET Cut Off: यहां देखें कटऑफ रिलेटेड डिटेल्स
सीएसआईआर यूजीसी नेट की Cut Off (General, OBC, SC, ST) केटेगरी के अनुसार अलग होती है. सब्जेक्ट के हिसाब से कट-ऑफ में बदलाव होता है. हर साल एग्जाम के लेवल के अनुसार कट-ऑफ तय की जाती है.
यह भी पढ़ें: Bihar STET Result 2025: पिछले साल कब आया था STET रिजल्ट, यहां देखें

