CSIR UGC NET Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 मार्च 2025 को CSIR-UGC NET 2025 की आंसर-की जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर उम्मीदवारों को आंसर-की में कोई गलती लगे तो वे 200 रुपये का भुगतान करके और सही प्रमाण देते हुए उसे चुनौती दे सकते हैं. यह प्रक्रिया 11 से 14 मार्च 2025 तक चलेगी.
CSIR UGC NET Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
CSIR UGC NET Answer Key Released होने के बाद इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिसंबर सत्र के लिए CSIR NET उत्तर कुंजी लिंक देखें और मुख्य रूप से होमपेज पर या अधिसूचनाओं या नवीनतम अपडेट के तहत उपलब्ध है.
- CSIR UGC NET Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
- परीक्षा सत्र और विषय चुनें जिसके लिए उम्मीदवार उपस्थित हुआ था.
- CSIR UGC NET आंसर-की स्क्रीन पर सामने होगी.
- इसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और प्रदर्शन का अनुमान लगाने और संभावित स्कोर की गणना करने के लिए अपने प्रयास किए गए उत्तरों के साथ इसकी तुलना करें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
CSIR UGC NET Answer Key पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
CSIR UGC NET Answer Key Released होने के बाद इस प्रकार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं-
- सबसे पहले कैंडिडेट्स सबसे पहले csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “आंसर-की चुनौती के लिए यहां क्लिक करें” लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि, और सुरक्षा पिन डालकर लॉगिन करें.
- जब लॉगिन हो जाए, तो ‘उत्तर पत्रक देखें’ पर क्लिक करें, ताकि आप चिह्नित प्रतिक्रियाएं देख सकें.
- फिर ‘चुनौती’ पर क्लिक करके आप उत्तर कुंजी देख सकते हैं और किसी भी प्रश्न की चुनौती दे सकते हैं.
- जिस प्रश्न की आप चुनौती देना चाहते हैं, उसे चुनें और उस पर सहायक दस्तावेज एक PDF फाइल में अपलोड करें.
- फिर ‘दावा प्रस्तुत करें और समीक्षा करें’ पर क्लिक करें.
- अगर आपको कोई बदलाव करना हो, तो ‘अपने दावे संशोधित करें’ पर क्लिक करें और नहीं तो ‘अंतिम सबमिट’ पर क्लिक करें.
- अब ‘अभी भुगतान करें’ पर क्लिक करें, पेमेंट मोड चुनें और पेमेंट पूरा करें.
- ध्यान रखें सिर्फ सफल पेमेंट के बाद ही आपकी चुनौती स्वीकार की जाएगी।.
इस तारीखों पर हुई थी परीक्षा (CSIR UGC NET Answer Key in Hindi)
CSIR UGC NET 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च 2025 को 164 शहरों के 326 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें 2,38,451 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यदि उम्मीदवारों की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी में बदलाव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- GUJCET 2025 Hall Ticket Released: गुजरात संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम