19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSF: हेड कांस्टेबल और SI भर्ती एग्जाम का रिजल्ट देखें यहां, मार्च से जून तक चली थी परीक्षा

BSF HCM ASI Result 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पीएसटी पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा 17 मार्च 2025 से 02 जून 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन मार्च से जून के बीच किया गया था. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

BSF HCM ASI Result 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पीएसटी पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो, हवलदार क्लर्क असम राइफल्स भर्ती परीक्षा मार्च से जून के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए rectt.bsf.gov.in पर जाएं. 

BSF HCM ASI Result: मार्च से जून के बीच हुई थी परीक्षा

प्रदर्शन के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इन पदों के लिए पीईटी पीएसटी परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 मार्च 2025 से 02 जून 2025 तक आयोजित की गई थी. कुल 2,75,567 अभ्यर्थी एएसआई स्टेनो / कॉम्बेटेंट स्टेनो के लिए, 8526 सीएपीएफ मिनिस्टीरियल कॉम्बेटेंट मिनिस्टीरियल और 267041 को असम राइफल्स हवलदार क्लर्क पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. 

BSF HCM ASI Result: ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. 
  • होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक को खोजें 
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, एनरोलमेंट नंबर या जन्मतिथि दर्ज करें. 
  • रिजल्ट डाउनलोड करें 

अब आगे क्या?

अब इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य और चयनित कैंडिडेट्स को ई-प्रवेश पत्र/कॉल लेटर CSS (Central Secretariat Service) द्वारा समय पर जारी किया जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. वहीं लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स का स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल होगा. 

देखें लिखित परीक्षा का पैटर्न 

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटा 40 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं प्रश्न पत्र केवल हिंदी या अंग्रेजी में होगा. 

यह भी पढ़ें- शिक्षकों को बड़ा झटका! अब TET पास करना होगा अनिवार्य, Supreme Court का बड़ा फैसला 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel