12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बीएड एंट्रेंस का रिजल्ट जारी, अनुराग ने किया टॉप, दीक्षा को रैंक 2

Bihar CET BEd Result 2025 OUT: बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BRABU Muzaffarpur) की तरफ से बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- biharcetintbed-brabu.in पर चेक कर सकते हैं.

Bihar CET BEd Result 2025 OUT: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BRABU Muzaffarpur) की तरफ से बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- biharcetintbed-brabu.in पर चेक कर सकते हैं. बिहार बीएड में 4 वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था.

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 26 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया था. इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया गया था. इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Bihar CET BEd Result 2025 ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Bihar INT 4 yrs BEd Result 2025 के लिंक पर जाएं.
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

Bihar CET BEd Result 2025 PDF Check Here

Bihar CET BEd Toppers List: देखें टॉप 10 कैंडिडेट्स के नाम

क्रमांकरोल नंबरनामअंकलिंग
13010800392अनुराग कुमार97पुरुष
23010700391दीक्षा सिंह96महिला
33010100669आनंद कुमार93पुरुष
43010400556सौरभ कुमार93पुरुष
53011000268स्नेहलता92महिला
63010100208प्रकाश कुमार91पुरुष
73010300215सचिन कुमार91पुरुष
83010800343भूपति कुमार कर्ण91पुरुष
93010600206जय प्रकाश कुमार90पुरुष
103010700024आदित्य कुमार90पुरुष

इस प्रवेश परीक्षा में सारण के रहने वाले अनुराग कुमार ने 97 मार्क्स लाकर टॉप किया है. वहीं, दीक्षा कुमारी को रैंक 2 प्राप्त हुआ है. बता दें कि दीक्षा को 96 मार्क्स मिले हैं. इस बार टॉप 10 में दो लड़कियों के नाम हैं. इसमें दीक्षा के अलावा रैंक 5 पर स्नेहलता का नाम जिन्हें मार्क्स मिले हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में जेल वार्डर और मोबाइल कांस्टेबल की 4128 वैकेंसी, सैलरी होगी 69000, तुरंत करें अप्लाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel