Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, 11 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है. लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब फाइनली खत्म हो चुका है. राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने अपने एक्स हैंडल के जरिए रिजल्ट की घोषणा की जानकारी दी थी. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org/results पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें Assam HSLC 10वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट asseb.in या sebaonline.org पर जाएं.
- होमपेज पर “HSLC Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका मार्कशीट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
- asseb.in
- resultassam.nic.in
- sebaonline.org
पास पर्सेंटेज में बड़ी गिरावट
असम बोर्ड (SEBA) द्वारा 2025 का HSLC यानी 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कुल पास प्रतिशत 63.98% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में काफी कम है. साल 2024 में कुल पास प्रतिशत 75.7% था। इस बार रिजल्ट में 11.72% की गिरावट दर्ज की गई है, जो छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए चिंता का विषय है. विशेषज्ञों का मानना है कि सख्त मूल्यांकन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न में बदलाव इसका कारण हो सकते हैं. बोर्ड द्वारा टॉपर्स की लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी. छात्र अपना परिणाम असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Assam Board 10वीं में इन छात्रों ने किया टाॅप
रैंक | नाम | स्कूल का नाम | जिला | प्राप्त अंक (600 में से) | प्रतिशत |
---|---|---|---|---|---|
1 | अमीषी सैकिया | प्रज्ञा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल | जोरहाट | 591/600 | 98.50% |
2 | सप्तर्ष्व बोरदोलोई | असम जातीय विद्यालय, नूनमाटी | कामरूप (मेट्रो) | 590/600 | 98.33% |
3 | अनिर्बन बोरगोहेन | प्रज्ञा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल | जोरहाट | 589/600 | 98.17% |
Also Read: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में