AIBE 19 Final Answer Key Released: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (All India Bar Examination) 19 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiaexamination.com से आंसर की एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के अनुसार, प्रत्येक सेट कोड – A, B, C और D से सात प्रश्न वापस ले लिए गए हैं. परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि कृपया ध्यान दें कि AIBE-XIX परीक्षा के परिणाम इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर प्रकाशित किए जाएंगे. हमने उम्मीदवारों से प्राप्त सभी आपत्तियों की गहन जांच और समीक्षा की है और फाइनल आंसर-की उसी के अनुसार तैयार की गई है.
AIBE 19 फाइनल आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?
AIBE 19 फाइनल आंसर-की (AIBE 19 Final Answer Key Released) इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट allindiaexamination.com पर जाएं
- चरण 2: होमपेज पर, AIBE 19 फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें
- चरण 3: अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
- चरण 4: आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी
- चरण 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले लें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
जल्द जारी होगा परिणाम
काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने एआईबीई 19 के नतीजों के लिए कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी है, लेकिन आने वाले दिनों में इनकी घोषणा होने की संभावना है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एआईबीई 19 परिणाम पीडीएफ की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- GATE Result 2025 Date: इस दिन जारी होगा गेट का रिजल्ट, gate2025.iitr.ac.in पर ऐसे करें सकेंगे चेक
कुल 28 प्रश्न हटा दिए गए हैं
चार सेटों (ए, बी, सी और डी) में से प्रत्येक से 7. AIBE 19 परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी और इसमें 19 विषयों को कवर करने वाले 100 प्रश्न थे. अनंतिम उत्तर कुंजी (provisional answer key) 28 दिसंबर 2024 को प्रकाशित की गई थी और उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक 500 रुपये प्रति आपत्ति का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते थे.
AIBE 19 Final Answer Key चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक