Railway apprentice 2025 : नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 1763 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के तहत फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक, कारपेंटर और पेंटर आदि ट्रेड में अप्रेंटिस करने का मौका प्राप्त होगा. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है.
कुल पद 1763
अप्रेंटिस
प्रयागराज डिवीजन 703
झांसी डिवीजन 497
एचक्यू/ एनसीआर/ पीआरवाईजे 32
वर्कशॉप झांसी 235
आगरा डिवीजन 296
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी/ मैट्रिकुलेशन/ दसवीं या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होने के साथ भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Power Grid recruitment 2025 : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में करें अप्रेंटिस, 1160 पदों पर है मौका
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवार का चयन मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर 17 अक्तूबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://www.rrcpryj.org/doc/71906278act%20apprentice%20notification%2025-26%20final.pdf

