27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बढ़ते कदमों को रफ्तार देगी प्रोफेशनल नेटवर्किंग, कॉलेज के दिनों से ही करें शुरुआत  

करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोफेशनल नेटवर्क खास भूमिका निभाते हैं. आप चाहे जिस कार्यक्षेत्र के हों, लोगों से बनाये गये संपर्क मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना देते हैं. हां, मगर फ्रेशर्स के लिए प्रोफेशनल नेटवर्क तैयार करना आसान नहीं होता. आइये जानते हैं आसान तरीकों के बारे में...    

Education News: प्रोफेशनल नेटवर्क नयी संभावनाओं की जानकारी देने व करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेहद मददगार साबित होता है. यही कारण है कि एजुकेशन एक्सपर्ट छात्र को कॉलेज के दिनों से ही प्रोफेशनल नेटवर्किंग डेवलप करने की सलाह देते हैं. अच्छी नेटवर्किंग आपको नौकरी के बेहतरीन अवसर दिला सकती है एवं पदोन्नति पाने में भी मदद कर सकती है. ऐसे में इन तरीकों को अपनाकर आप प्रोफेशनल नेटवर्क डेवलप करने की पहल कर सकते हैं.  

कॉलेज के दिनों से करें शुरुआत

ऐसे कई छात्र हैं, जो लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं करते. उन्हें कुछ चुनिंदा दोस्तों के बीच ही समय बिताना व बातें करना अच्छा लगता है. आप अगर ऐसे छात्रों में से एक हैं, तो प्रोफेशनल फील्ड में कदम रखने से पहले आपको यह रवइया बदलना होगा. बातें जानकारियों का आदान-प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. बातों से नये तरह के विचार आप तक पहुंचते हैं. ऐसे में जितना संभव हो अपने प्रोफेसर, क्लासमेट, सीनियर व नये लोगों के साथ बातें करें. एक ही कोर्स व फील्ड की पढ़ाई करनेवाले क्लासमेट या सीनियर भविष्य में आपके सहकर्मी भी बन सकते हैं. ऐसे में बातों के जरिये कॉलेज में की गयी दोस्ती भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.  

कैंपस एक्टिविटीज में लें हिस्सा

कॉलेज शैक्षणिक योग्यता का विकास करने के साथ-साथ आपको स्किल डेवलपमेंट के मौके भी देता है. इसके लिए अपनी रुचि के अनुसार कॉलेज में होनेवाले एजुकेशनल इवेंट्स एवं सोशल एक्टिविटीज में हिस्सा लें. ऐसा करने से आपमें आत्मविश्वास विकसित होगा, आपके ज्ञान का दायरा बढ़ेगा और सबसे बढ़कर कॉलेज इवेंट्स में आनेवाले गेस्ट स्पीकर एवं स्पांसर जैसे प्रभावशाली लोगों के सामने आपको अपना कौशल दिखाने व उन पर अपना प्रभाव छोड़ने का अवसर मिलेगा. आप अगर ऐसा करने में सफल होते हैं, तो भविष्य में मौका पड़ने पर ये लोग आपकी मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे. इसी तरह आप कॉलेज के प्लेसमेंट सेल से भी संपर्क बनाये रख सकते हैं. यह संपर्क आपके क्षेत्र में बन रही संभावनाओं की जानकारी प्राप्त करने में मददगार साबित होगा.  

सोशल मीडिया का करें इस्तेमाल

डिजिटलाइजेशन के मौजूदा दौर में सोशल मीडिया प्रोफेशनल कनेक्शन डेवलप करने का सबसे प्रभावी तरीका बन चुका है. आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने क्षेत्र के नामी प्रोफेशनल्स से संपर्क कर सकते हैं. इन प्रोफेशनल्स के पोस्ट व कमेंट्स को नियमित देखें. इससे आपको अपने क्षेत्र के इन दिग्गजों की विचारधाराओं को समझने का मौका मिलेगा. अपने प्रोफाइल को अपडेट रखें, खासतौर से लिंक्डइन पर अपने अनुभव व स्किल्स को वक्त-वक्त पर अपडेट करते रहें. यदि आप किसी विशेष कंपनी में नौकरी का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं, तो कंपनी के सोशल मीडिया पेज से कनेक्ट रहें. यहां आपको कंपनी में निकलनेवाली वेकेंसी की जानकारी मिल सकती है.

इंटर्नशिप की लें मदद

प्रोफेशनल सेक्टर में संपर्क बनाने का सबसे उपयुक्त माध्यम है इंटर्नशिप. इंटर्नशिप आपको स्किल निखारने एवं अनुभव प्राप्त करने के साथ अपने कार्यक्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है. इंटर्नशिप के दौरान आप एक संस्थान में काम करते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अधिक-से-अधिक लोगों, फिर चाहें वे इंटर्न हों, ट्रेनर हों या फिर आपके मैनेजर हों, से जुड़ने का प्रयास करें. इन लोगों के बीच अपने लिए सही मार्गदर्शन देनेवाले एक मेंटर की तलाश करने का प्रयास करें. 

पुराने लोगों से रखें जुड़ाव  

नये लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने को लेकर किसी तरह का प्रयास करने से पीछे न हटें. आप किसी खास व्यक्ति से मिलना चाह रहे हैं, तो इसके लिए अपने सीनियर व प्रोफेसर की मदद लें. लोगों से मेलजोल बढ़ाने के मामले में न तो संकोची बनें और न ही हद से ज्यादा फ्रैंक. अपने आप को संतुलित रखें और अपने ज्ञान व स्किल से दूसरों को सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करें. नये नेटवर्क डेवलप करने के साथ पुराने लोगों से भी जुड़े रहें. जब भी समय मिले उन्हें फोन या मैसेज करें.

Also Read: योग में बनाएं बेहतरीन करियर, योग की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थानों की देखें लिस्ट
Also Read: 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दिवस, रिन्यूएबल एनर्जी में बनाएं संभावनाएं
Also Read: IBPS Recruitment 2023: इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 अगस्त, देखें परीक्षा शेड्यूल
Also Read: CTET 2023 Exam Today: आज दो पालियों में होगी परीक्षा, देखें जरूरी दिशा निर्देश
Also Read: Sarkari Naukri 2023 Live: आज दो पालियों मे सीटीईटी 2023 परीक्षा आयोजित, देखें अन्य वैकेंसी डिटेल और ,सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें