26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतियोगिता, निबंध लिखकर जीत सकते हैं ये खास तोहफा

Operation Sindoor Essay Competition: रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की है. विजेताओं को 10,000 रुपये नकद और स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में विशेष आमंत्रण मिलेगा. यह प्रतियोगिता युवाओं को भारत की आतंकवाद विरोधी नीति पर विचार साझा करने का मंच प्रदान करती है.

Operation Sindoor Essay Competition: रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक द्विभाषी निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की है, जो 1 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को देश की आतंकवाद विरोधी नीति पर अपने विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर दिया गया है.

10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और लाल किले में जाने का मौका

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि प्रतियोगिता में शीर्ष तीन प्रतिभागियों को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में नौ आतंकी ढांचों पर की गई सटीक कार्रवाई का नाम है. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले का प्रयास किया. भारत ने दृढ़ प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी हवाई अड्डों, रडार ठिकानों, कमांड केंद्रों और वायु रक्षा प्रणालियों को भारी नुकसान पहुंचाया.

निबंध प्रतियोगिता के नियम

  • प्रतियोगिता हिंदी या अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.
  • हर प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि भेज सकता है.
  • विषय: “ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पुनर्परिभाषित करना”
  • प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है.

खींच दी आतंकवाद के खिलाफ नई लाल रेखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की आतंकवाद विरोधी नीति में बदलाव का प्रतीक बताया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी 10 मई को दोनों देशों के बीच सभी प्रकार की सैन्य गतिविधियों को रोकने की सहमति की घोषणा की थी.

Also Read: BPSC: 71वीं बीपीएससी परीक्षा का बिगुल बजा, 2 जून से आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

Also Read: IPS Resignation: सेलिब्रिटी लुक वाली IPS ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें डांसर राघव जुयाल से क्या है कनेक्शन

Also Read: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel