10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Neeraj Goyat Book: चैंपियन बॉक्सर नीरज गोयत बने लेखक, लॉन्च की अपनी पहली बुक

Neeraj Goyat Book: भारतीय चैंपियन बॉक्सर नीरज गोयत, जिन्होंने तीन बार WBC एशिया खिताब जीता है और विश्व रैंकिंग में जगह बनाई है, अब लेखक बन गए हैं. उन्होंने अपनी पहली किताब “दोज 14 किलोमीटर” लॉन्च की है. यह पुस्तक उनके संघर्ष, जज्बे और जीवन से जुड़े प्रेरणादायक अनुभवों पर आधारित है, जो युवाओं को मोटिवेट करेगी.

Neeraj Goyat Book: भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत, जिन्होंने विश्व बॉक्सिंग काउंसिल (WBC) की विश्व रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बॉक्सर के रूप में इतिहास रचा है, अब एक नए रोल में नजर आ रहे हैं. तीन बार WBC एशिया खिताब जीत चुके नीरज ने हाल ही में अपनी पहली बुक “दोज 14 किलोमीटर” लॉन्च की है.

Neeraj Goyat Book: किताब का सार और प्रेरणादायक सफर

यह पुस्तक नीरज गोयत की जिंदगी के संघर्ष, जज्बे और निरंतरता को सामने लाती है. इसमें उनके बॉक्सिंग करियर के साथ-साथ निजी जीवन के अनुभव भी शामिल हैं. नीरज ने बताया कि यह किताब सिर्फ खेल-जीवन की झलक नहीं है, बल्कि इसमें वह कठिन परिस्थितियां भी दर्ज हैं जहां उन्हें शारीरिक और मानसिक सीमाओं से आगे बढ़ना पड़ा.

Neeraj Goyat Book: नीरज गोयत का विजन

नीरज ने लॉन्च पर कहा कि उनकी इस किताब का उद्देश्य हर उस पाठक को प्रेरित करना है जो जीवन की चुनौतियों से जूझ रहा है. उनका मानना है कि यदि एक भी पाठक उनकी यात्रा से साहस और आत्मबल हासिल कर पाता है तो यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

Neeraj Goyat Book: खेल से परे सीखें

ओलंपिक क्वालिफिकेशन और विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके नीरज, हिम्मत और समर्पण के प्रतीक माने जाते हैं. इस किताब में वे केवल बॉक्सिंग नहीं, बल्कि अनुशासन, निरंतरता और जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर भी जोर देते हैं.

Neeraj Goyat Book: किताब की उपलब्धता

“दोज 14 किलोमीटर” को CTRL+ALT+LIT, जो कि ऑस्वाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड की नई इम्प्रिंट है, ने प्रकाशित किया है. यह पुस्तक अब अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑस्वाल बुक्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- UPSC Success Story: पत्थर तोड़ने का काम, 10 रुपये की दिहाड़ी, अफसर बनने के जुनून ने क्लियर कराया UPSC

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel