NCERT New Books 2025: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 4, 5, 7 और 8 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों की घोषणा की है. इन पुस्तकों का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में सुधार और समानता लाना है.
नई पुस्तकों की उपलब्धता
- कक्षा 4 और 7: इन कक्षाओं के लिए नई पुस्तकें मार्च 2025 के अंत तक आ जाएंगी और अप्रैल तक सभी विषयों की पुस्तकें बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी.
- कक्षा 5 और 8: इन कक्षाओं के लिए नई पुस्तकें 15 मई 2025 से उपलब्ध होंगी. इन कक्षाओं के लिए पहले 30 से 45 दिनों का ब्रिज कोर्स आयोजित किया जाएगा, जो मार्च के अंतिम सप्ताह में एनसीईआरटी की वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगा.
पुस्तकों की कीमत कम होगी
एनसीईआरटी ने इस बार पुस्तकों की कीमत में 20% की कमी की है, ताकि अभिभावकों और छात्रों को आर्थिक राहत मिल सके. इसके अलावा एनसीईआरटी ने करीब 15 करोड़ किताबें छापने की योजना बनाई है, जो पहले से तीन गुना ज्यादा है.
NCERT New Books 2025: ऑनलाइन उपलब्धता
किताबों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एनसीईआरटी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है. इससे छात्र और अभिभावक बिना किसी डिलीवरी चार्ज के घर पर किताबें मंगवा सकेंगे.
ब्रिज कोर्स का महत्व (NCERT Textbooks 2025-26):
एनसीईआरटी कक्षा 5, 6 और 8 के लिए 30 से 45 दिनों का ब्रिज कोर्स चलाएगा, जिससे छात्रों को पुराने सिलेबस से नए सिलेबस में समायोजित होने में मदद मिलेगी. ताकि छात्रों को विषय आसानी से समझ में आ सके और बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जा सके. यह कोर्स एनसीईआरटी की वेबसाइट पर मार्च के आखिरी सप्ताह में उपलब्ध होगा.
शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा
एनसीईआरटी 25 मार्च से केंद्रीय विद्यालय (केवीएस) और नवोदय विद्यालय (एनवीएस) के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू करेगा, ताकि वे नए पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने में सक्षम हो सकें और बच्चों के लिए पढ़ना और समझना आसान हो सके.
एनसीईआरटी की यह पहल शिक्षा में गुणवत्ता और समानता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. नई पुस्तकों की समय पर उपलब्धता, मूल्य में कमी, ऑनलाइन पहुंच और शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण होंगे.